हिसार: जेजेपी नेता रविंद्र सैनी की हत्या मामले में एसपी मकसूद अहमद ने मृतक के सुरक्षाकर्मी जगदीप को सस्पेंड कर उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. बुधवार को हीरो बाइक शोरूम के मालिक और जेजेपी नेता रविंद्र सैनी की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. रविंद्र सैनी पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े गोलियां चलाई और उनकी हत्या कर फरार हो गए.
जेजेपी नेता की हत्या मामला: खास बात ये है कि रविंद्र सैनी को गनमैन भी मिला हुआ था. जिस वक्त उन पर हमला हुआ, उस वक्त गनमैन शोरूम पर ही मौजूद था, लेकिन वो रविंद्र को नहीं बचा सका. बाइक सवार बदमाशों ने रविंद्र पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई. जिससे उनकी मौत हो गई. हत्या की वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए. इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.
सीसीटीवी वीडियो में आरोपी बाइक से उतर कर शोरूम में जाते दिखाई दे रहे हैं. वो रविंद्र सैनी को गोली मारकर वापस बाइक पर बैठकर फरार होते दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.