बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होंगे जीतनराम मांझी, जानें इसके पीछे की वजह - Jitan Ram Manjhi On Ram Mandir

Jitan Ram Manjhi On Ram Mandir: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी सोमवार को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए बताया कि होने निमंत्रण मिला है लेकिन स्वास्थ्य कारणों से वह अयोध्या नहीं जा पाएंगे.

Jitan Ram Manjhi
Jitan Ram Manjhi

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 21, 2024, 12:59 PM IST

Updated : Jan 21, 2024, 1:20 PM IST

पटना:22 जनवरी यानी सोमवार को उत्तर प्रदेश के अयोध्या मेंराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठाकार्यक्रम होना है. इसके लिए भव्य तैयारियां की गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम क्षेत्रों के बड़े-बड़े दिग्गज शामिल होंगे. एनडीए के सभी सहयोगी दलों के बड़े नेता भी वहां मौजूद रहेंगे. हालांकि समारोह के एक दिन पहले हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के संरक्षक और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि वह अयोध्या नहीं जाएंगे.

जीतनराम मांझी नहीं जाएंगे अयोध्या: हम संरक्षक जीतनराम मांझी ने 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा, "राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठान में शामिल होने के लिए चंपत राय जी का पत्र एवं निमंत्रण मिला है. स्वास्थ्य कारणों की वजह से मैं उसमें शामिल नहीं हो पा रहा हूं. वैसे पूरे विश्व के लोग जब अयोध्या दर्शन को आएंगे तो भारत भ्रमण भी करेंगें, जिससे दुनिया हमारे देश की सभ्यता संस्कृति को समझेगी."

लालू यादव भी नहीं होंगे शामिल:कांग्रेस-आरजेडी, एनसीपी, टीएमसी और कई विपक्षी दलों के नेताओं ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से दूरी बनाई है. आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि वह अयोध्या नहीं जाएंगे. सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, हेमंत सोरेन और स्टालिन भी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. खबर है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अयोध्या नहीं जाएंगे.

बीजेपी के बड़े जाएंगे अयोध्या:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भारतीय जनता पार्टी के तमाम बड़े नेता राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे. बिहार बीजेपी के कई बड़े चेहरे भी उस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.

Last Updated : Jan 21, 2024, 1:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details