बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जीतन राम मांझी ने पीएम मोदी से फोन पर की बात, बोले- 'प्रधानमंत्री ने गया में चुनावी सभा का दिया है आश्वासन' - Lok Sabha Election 2024

PM Modi Jitan Manjhi Talk : बिहार के पूर्व सीएम और गया लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की है. खुद जीतन राम मांझी ने इस संबंध में जानकारी दी है. कहा है कि पीएम से उनकी बात हुई है, वह उनके लिए चुनावी सभा करने गया आएंगे. कहा कि पीएम ने एक निश्चित आश्वासन इसे लेकर दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

PM Modi Jitan Manjhi Talk Etv Bharat
PM Modi Jitan Manjhi Talk Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 3, 2024, 5:20 PM IST

गया : 2024 की रणभेरी बज चुकी है. कहते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी किसी एनडीए प्रत्याशी के क्षेत्र में जनसभा करते हैं, इसका असर जरूर पड़ता है. तभी तो ज्यादातर प्रत्याशी की यह कोशिश होती है कि पीएम उनके क्षेत्र में प्रचार करने आएं. हम प्रमुख व गया लोकसभा क्षेत्र के एनडीए से हम प्रत्याशी जीतन राम मांझी ने पीएम का गया में चुनावी कार्यक्रम करवाने के संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि पीएम से इसको लेकर निश्चित आश्वासन मिला है.

''प्रधानमंत्री किस तारीख को आएंगे, यह अभी तक नहीं हुआ है, लेकिन उनका आना निश्चित है. तारीख तय होते ही इस संबंध में जानकारी दे दी जाएगी.''- जीतन राम मांझी, एनडीए प्रत्याशी, गया लोकसभा क्षेत्र

दरअसल, जीतन राम मांझी इस बार लोकसभा चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं. यही वजह है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की. उनके अनुसार पीएम मोदी ने भी उन्हें पूरा सम्मान दिया. चुनावी कार्यक्रम को लेकर उन्हें निश्चित आश्वासन मिला.

गया लोकसभा क्षेत्र के कार्यालय का हुआ उद्घाटन :गया लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी जीतन राम मांझी के चुनाव प्रचार के लिए कई प्रखंडों में कार्यालय बनाए गए हैं. बिहार के गया लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर, बाराचट्टी, फतेहपुर गया सदर समेत कई अन्य स्थानों पर कार्यालय बनाए गए. कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान ही जीतन राम मांझी ने पीएम के गया आने के संबंध में यह बातें कही है.

जमुई से शंखनाद करेंगे पीएम मोदी :बता दें कि कल, यानी गुरुवार को पीएम मोदी जमुई से बिहार में लोकसभा चुनाव का शंखनाद करने वाले हैं. इसको लेकर तमाम तैयारियां कर ली गई हैं. एनडीए के नेता मतदाताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने में लगे हुए हैं. अब देखना है कि बिहार की 40 सीटों में से कितनी सीटों पर एनडीए का कब्जा होता है.

ये भी पढ़ें :-

पहले पिता ने हराया, 33 साल बाद जीतनराम मांझी से लड़ने आया बेटा, रोचक हुई गया लोकसभा सीट की लड़ाई! - Lok Sabha Election 2024

टेलीफोन विभाग के क्लर्क से CM तक का सफर, सियासत में जीतन राम मांझी सबके रहे, वाकई में दिलचस्प है सफरनामा - Gaya candidate Jitan Ram Manjhi

मांझी ने एक साल पहले राम के अस्तित्व पर सवाल उठाया, अब बोले- 'राम-कृष्ण की पूजा करने वालों का चरण स्पर्श करते हैं'

ABOUT THE AUTHOR

...view details