गया: बिहार के गया में शादी समारोह में शामिल होने आए एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जाता है, कि गया के कोच थाना अंतर्गत तुतुरखी गांव में बजरंगी शर्मा के घर में तिलक समारोह चल रहा था. इसमें लड़की पक्ष की ओर से आए एक युवक की हत्या कर दी गई.
गया में युवक की गोली मारकर हत्या: तिलक समारोह में ही कुछ आपराधिक तत्वों के साथ विवाद हो गया और इसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी. इस क्रम में युवक के सीने में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान अंजनी कुमार 26 वर्ष कोच थाना के पाली गांव निवासी के रूप में की गई है.
आज दिनांक 04.02.2025 को सुबह 03:45 बजे कोच थाना को सूचना मिली कि ग्राम तूतूरखी में तिलक समारोह के दौरान एक व्यक्ति की गोली लगने से मृत्यु हो गई है।
— GAYA POLICE (गया (बिहार) पुलिस ) (@GAYAPOLICEBIHAR) February 4, 2025
उक्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए कोंच थानाध्यक्ष के द्वारा तत्क्षण घटनास्थल पर पहुॅचकर घटनास्थल को (1/4) pic.twitter.com/nPZsWBEvfl
विवाद के बाद फायरिंग: जानकारी के अनुसार अंजनी कुमार का कुछ आपराधिक तत्वों के साथ विवाद हो गया और इसके बाद फायरिंग होने लगी. फायरिंग से अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. इसके बीच अंजनी कुमार को सीने में गोली मार दी गई. सीने में गोली लगने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं, घटना की जानकारी के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और एफएसएल व टेक्निकल सेल की टीम की मदद से कार्रवाई हो रही है.
हर्ष फायरिंग या हत्या?: वहीं, पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है. बताया जा रहा है, कि तिलक समारोह में नाच प्रोग्राम का भी आयोजन हुआ था. पुलिस इस बिंदु पर भी छानबीन कर रही है कि कहीं यह हर्ष फायरिंग की घटना तो नहीं है. वैसे पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टतया हर्ष फायरिंग नहीं, बल्कि हत्या का मामला है. घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
'हत्या का मामला प्रतीत हो रहा': इस संबंध में कोच थानाध्यक्ष धनंजय सिंह ने बताया कि तुतुरखी गांव में तिलक समारोह में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मामला हर्ष फायरिंग से जुड़ी है या हत्या से, दोनों बिंदुओं पर छानबीन हो रही है.
"प्रथम दृष्टतया जांच में हत्या की बात सामने आ रही है. पूरे मामले की छानबीन हो रही है. जल्द ही हत्या की वारदात करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."- धनंजय सिंह, थानाध्यक्ष, कोच
फतेहपुर इलाके में एक और घटना: इधर, गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में गोलीबारी की एक और घटना हुई है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है और घायल को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. घायल व्यक्ति की पहचान फतेहपुर थाना के मझौली गांव के संदीप कुमार के रूप में हुई है. इसे जांघ में गोली लगी है. फतेहपुर थाना की पुलिस मामले की छानबीन करते हुए अग्रतर कार्रवाई कर रही है.
"गोली लगने की घटना की जानकारी होते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल को मेडिकल में भर्ती कराया गया है. टेक्निकल सेल की मदद से मामले की छानबीन हो रही है."- सुनील पांडेय, एसडीपीओ, वजीरगंज
ये भी पढ़ें
फ्री फायर गेम खेलते हुई बच्चों में लड़ाई, पुलिस का दावा- 'गोली मारकर हुई नाबालिग की हत्या'
बाइक सवार 4 बदमाशों ने पूर्व मुखिया के भाई पर बरसाई ताबड़तोड़ गोली, अस्पताल में मौत