ETV Bharat / state

जमुई में दर्दनाक हादसा, शादी पक्की कर स्कॉर्पियो से लौट रहे परिवार को हाइवा ने रौंदा, तीन की मौत - ACCIDENT IN JAMUI

जमुई में फलदान से लौट रहे स्कॉर्पियो सवार को हाइवा ने रौंद दिया है. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

accident in Jamui
जमुई में सड़क हादसा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 4, 2025, 12:24 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में शादी की खुशियों में मातम छा गया है. फलदान कर घर लौट रहे स्कॉर्पियो सवार परिवार को हाईवा ने टक्कर मार दी. इस घटना में तीन की है गई मौत हो गई और चार लोग घायल हैं. यह दुर्घटना मंगलवार सुबह 3 बजे सिकंदरा मुख्य चौक पर हुई है.

जमुई सड़क हादसे में तीन की मौत: बताया जा रहा है कि पूरा परिवार लखीसराय जिले के कजरा थाना क्षेत्र के अरवा गांव में तिलक फलदान समारोह में शामिल होने गया था. वहीं फलदान की रस्म कर वो स्कॉर्पियो से घर वापस लौट रहे थे. उसी दौरान सिकंदरा मुख्य चौक पर बालू लदे हाइवा ने स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

चार लोगों का चल रहा है इलाज: मृतक की पहचान नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र के कुंज गांव निवासी 62 वर्षीय अरुण सिंह, 66 वर्षीय रमाकांत सिंह के रूप में हुई है. वहीं एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. उधर घायलों की पहचान विपिन सिंह, वीरेंद्र सिंह, कृपाशंकर और गौरव के रूप में की गई है.

हाइवा ने मारी जोरदार टक्कर: बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि सिकंदरा मुख्य चौक स्थित मिडिल स्कूल का गेट तोड़ते हुए स्कॉर्पियो कैंपस तक पहुंच गई. हादसे का शिकार हुए घायलों ने बताया कि सभी तिलक समारोह से लौट रहे थे. वहीं स्कॉर्पियो वाहन से लौटने के दौरान सिकंदरा चौक पर हाईवा ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे स्कॉर्पियो काफी दूर जा गिरी, वहीं उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई. अन्य स्कॉर्पियो सवार लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है.

"हम लोग फलदान के लिए लखीसराय जिले के कजरा थाना क्षेत्र के अरवा गांव में गए थे. जहां से लौटने के दौरान हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं चार लोग घायल हैं."-घायल

पढ़ें-बांका में दर्दनाक सड़क हादसा, कांवड़ियों से भरी पिकअप पलटी, एक दर्जन श्रद्धालु गंभीर - ACCIDENT IN BANKA

जमुई: बिहार के जमुई में शादी की खुशियों में मातम छा गया है. फलदान कर घर लौट रहे स्कॉर्पियो सवार परिवार को हाईवा ने टक्कर मार दी. इस घटना में तीन की है गई मौत हो गई और चार लोग घायल हैं. यह दुर्घटना मंगलवार सुबह 3 बजे सिकंदरा मुख्य चौक पर हुई है.

जमुई सड़क हादसे में तीन की मौत: बताया जा रहा है कि पूरा परिवार लखीसराय जिले के कजरा थाना क्षेत्र के अरवा गांव में तिलक फलदान समारोह में शामिल होने गया था. वहीं फलदान की रस्म कर वो स्कॉर्पियो से घर वापस लौट रहे थे. उसी दौरान सिकंदरा मुख्य चौक पर बालू लदे हाइवा ने स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

चार लोगों का चल रहा है इलाज: मृतक की पहचान नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र के कुंज गांव निवासी 62 वर्षीय अरुण सिंह, 66 वर्षीय रमाकांत सिंह के रूप में हुई है. वहीं एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. उधर घायलों की पहचान विपिन सिंह, वीरेंद्र सिंह, कृपाशंकर और गौरव के रूप में की गई है.

हाइवा ने मारी जोरदार टक्कर: बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि सिकंदरा मुख्य चौक स्थित मिडिल स्कूल का गेट तोड़ते हुए स्कॉर्पियो कैंपस तक पहुंच गई. हादसे का शिकार हुए घायलों ने बताया कि सभी तिलक समारोह से लौट रहे थे. वहीं स्कॉर्पियो वाहन से लौटने के दौरान सिकंदरा चौक पर हाईवा ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे स्कॉर्पियो काफी दूर जा गिरी, वहीं उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई. अन्य स्कॉर्पियो सवार लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है.

"हम लोग फलदान के लिए लखीसराय जिले के कजरा थाना क्षेत्र के अरवा गांव में गए थे. जहां से लौटने के दौरान हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं चार लोग घायल हैं."-घायल

पढ़ें-बांका में दर्दनाक सड़क हादसा, कांवड़ियों से भरी पिकअप पलटी, एक दर्जन श्रद्धालु गंभीर - ACCIDENT IN BANKA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.