ETV Bharat / state

बिहार में मिला 'झूठा सांप', बहुत गुस्सा आता है इसे, जानें 2 फीट वाले इस स्नेक की खूबियां - VTR MOCK VIPER

मॉक वाइपर नारंगी रंग का खूबसूरत सांप होता है, जिसकी लंबाई 2 फीट तक होती है. इसे 'झूठा सांप 'क्यों कहते हैं जानें..

VTR MOCK VIPER
VTR में दिखा मॉक वाइपर 'झूठा सांप' (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 4, 2025, 3:13 PM IST

Updated : Feb 4, 2025, 3:19 PM IST

बगहा: क्या आपने कोई झूठा सांप देखा है? शायद आपका जवाब होगा नहीं, क्योंकि भले ही ये सांप एशिया में व्यापक रूप से पाया जाता है लेकिन इसके बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के सांपों की कई प्रजातियां पाई जाती हैं. शनिवार को इन्हीं सांपों में से एक मॉक वाइपर देखने को मिला. जिसका गुस्सा देख कोई भी डर जाए.

VTR में दिखा मॉक वाइपर: वाइपर प्रजाति के इस सांप को झूठा या नकली सांप की संज्ञा दी गई है. यह VTR में बहुतायत संख्या में पाया जाता है, लेकिन कभी कभार ही नजर आता है. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में तकरीबन 45 प्रजाति के सांप पाए जाते हैं. इसमें कई बेहद जहरीले और खतरनाक हैं तो वहीं कई खतरनाक दिखने के बावजूद जहरीले नहीं होते हैं.

VTR में दिखा मॉक वाइपर (ETV Bharat)

कभी कभार दिखता है 'झूठा सांप': गैर जहरीले सांपों के काटने से इंसान मरता नहीं है. उसे उल्टी या चक्कर आ सकते हैं. इसी तरह का एक सांप वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन क्षेत्र के बिसाहा में देखने को मिला, जो बहुतायत संख्या में होने के बावजूद कभी कभार ही दिखता है.

नारंगी रंग और 2 फीट तक की लंबाई: यह सांप देखने में अन्य वाइपर सांपों की तरह ही नजर आता है, लेकिन फुर्तीला होने के बावजूद घातक और जहरीला नहीं होता है. वन्य जीव जंतुओं के जानकार वी डी संजू बताते हैं कि मॉक वाइपर नारंगी कलर का खूबसूरत सांप होता है, जिसकी लंबाई 2 फीट तक होती है.

VTR MOCK VIPER
ईटीवी भारत GFX (ETV Bharat)

"यह जंगल और झाड़ियों के बीच में रहना पसंद करता है. जंगल से बाहर कम ही आता है. VTR में कई तरह के वाइपर सांप पाए जाते हैं. इनमें रसेल वाइपर, नाक-सींग वाला वाइपर, पिट वाइपर भी शामिल हैं जो बेहद जहरीले होते हैं. वहीं मॉक वाइपर जहरीला नहीं होता है लेकिन वार काफी फुर्ती से करता है."- वी डी संजू, वन्य जीव जंतु के जानकार

मॉक वाइपर को क्यों कहते हैं झूठा सांप:: नेचर एनवायरनमेंट वाइल्ड लाइफ सोसायटी (NEWS) संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक बताते हैं कि ये सांप एशिया में व्यापक रूप से पाए जाता है. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में भी मॉक वाइपर सांप काफी संख्या में हैं. ये कभी कभार ही लोगों को नजर आते हैं. इनकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह एक छलावा यानी झूठा सांप है क्योंकि यह अन्य जहरीले और खतरनाक वाइपर प्रजाति के सांपों की तरह ही रिएक्ट करता है और खुद को वैसा ही खतरनाक दर्शाता है.

VTR MOCK VIPER
ईटीवी भारत GFX (ETV Bharat)

"लेकिन सच्चाई ठीक इसके विपरीत होती है. यह विषैला सांप नहीं होता है. इनके सिर के ऊपर अक्सर दिखने वाला एक विशिष्ट Y-आकार का पैटर्न होता है. ये सांप आत्मरक्षा के लिए अत्यधिक विषैले वाइपर की नकल करते हैं."- अभिषेक, प्रोजेक्ट मैनेजर (NEWS)

ये भी पढ़ें

कोचिंग में पढ़ रहे 150 बच्चों की जान बचाने के लिए आगे आये शिक्षक, जहरीले सांप रसेल वाइपर से लिया पंगा

रसेल वाइपर ने डसा तो दूसरे हाथ से उसका मुंह दबोच लिया, गले में लपेटा और पहुंच गया अस्पताल

खतरनाक रसेल वाइपर ने बच्चे को डसा, डिब्बे में सांप लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन - Russells Viper In Gopalganj

बगहा: क्या आपने कोई झूठा सांप देखा है? शायद आपका जवाब होगा नहीं, क्योंकि भले ही ये सांप एशिया में व्यापक रूप से पाया जाता है लेकिन इसके बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के सांपों की कई प्रजातियां पाई जाती हैं. शनिवार को इन्हीं सांपों में से एक मॉक वाइपर देखने को मिला. जिसका गुस्सा देख कोई भी डर जाए.

VTR में दिखा मॉक वाइपर: वाइपर प्रजाति के इस सांप को झूठा या नकली सांप की संज्ञा दी गई है. यह VTR में बहुतायत संख्या में पाया जाता है, लेकिन कभी कभार ही नजर आता है. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में तकरीबन 45 प्रजाति के सांप पाए जाते हैं. इसमें कई बेहद जहरीले और खतरनाक हैं तो वहीं कई खतरनाक दिखने के बावजूद जहरीले नहीं होते हैं.

VTR में दिखा मॉक वाइपर (ETV Bharat)

कभी कभार दिखता है 'झूठा सांप': गैर जहरीले सांपों के काटने से इंसान मरता नहीं है. उसे उल्टी या चक्कर आ सकते हैं. इसी तरह का एक सांप वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन क्षेत्र के बिसाहा में देखने को मिला, जो बहुतायत संख्या में होने के बावजूद कभी कभार ही दिखता है.

नारंगी रंग और 2 फीट तक की लंबाई: यह सांप देखने में अन्य वाइपर सांपों की तरह ही नजर आता है, लेकिन फुर्तीला होने के बावजूद घातक और जहरीला नहीं होता है. वन्य जीव जंतुओं के जानकार वी डी संजू बताते हैं कि मॉक वाइपर नारंगी कलर का खूबसूरत सांप होता है, जिसकी लंबाई 2 फीट तक होती है.

VTR MOCK VIPER
ईटीवी भारत GFX (ETV Bharat)

"यह जंगल और झाड़ियों के बीच में रहना पसंद करता है. जंगल से बाहर कम ही आता है. VTR में कई तरह के वाइपर सांप पाए जाते हैं. इनमें रसेल वाइपर, नाक-सींग वाला वाइपर, पिट वाइपर भी शामिल हैं जो बेहद जहरीले होते हैं. वहीं मॉक वाइपर जहरीला नहीं होता है लेकिन वार काफी फुर्ती से करता है."- वी डी संजू, वन्य जीव जंतु के जानकार

मॉक वाइपर को क्यों कहते हैं झूठा सांप:: नेचर एनवायरनमेंट वाइल्ड लाइफ सोसायटी (NEWS) संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक बताते हैं कि ये सांप एशिया में व्यापक रूप से पाए जाता है. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में भी मॉक वाइपर सांप काफी संख्या में हैं. ये कभी कभार ही लोगों को नजर आते हैं. इनकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह एक छलावा यानी झूठा सांप है क्योंकि यह अन्य जहरीले और खतरनाक वाइपर प्रजाति के सांपों की तरह ही रिएक्ट करता है और खुद को वैसा ही खतरनाक दर्शाता है.

VTR MOCK VIPER
ईटीवी भारत GFX (ETV Bharat)

"लेकिन सच्चाई ठीक इसके विपरीत होती है. यह विषैला सांप नहीं होता है. इनके सिर के ऊपर अक्सर दिखने वाला एक विशिष्ट Y-आकार का पैटर्न होता है. ये सांप आत्मरक्षा के लिए अत्यधिक विषैले वाइपर की नकल करते हैं."- अभिषेक, प्रोजेक्ट मैनेजर (NEWS)

ये भी पढ़ें

कोचिंग में पढ़ रहे 150 बच्चों की जान बचाने के लिए आगे आये शिक्षक, जहरीले सांप रसेल वाइपर से लिया पंगा

रसेल वाइपर ने डसा तो दूसरे हाथ से उसका मुंह दबोच लिया, गले में लपेटा और पहुंच गया अस्पताल

खतरनाक रसेल वाइपर ने बच्चे को डसा, डिब्बे में सांप लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन - Russells Viper In Gopalganj

Last Updated : Feb 4, 2025, 3:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.