बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'तरारी और गया क्लियर रामगढ़ में फंसा है पेंच', जीतन राम मांझी बोले- झारखंड-महाराष्ट्र में NDA की बनेगी सरकार - VICTORY OF NDA

जीतन राम मांझी ने कहा कि गया और तरारी क्लियर है, रामगढ़ में सिर्फ पेंच फंसा है. झारखंड-महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन की सरकार बनेगी.

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 22, 2024, 8:18 PM IST

गया:देश के दो राज्यों के विधानसभा आम चुनाव और बिहार की 4 सीटों पर उपचुनाव का परिणाम कल 23 नवंबर को आएगा. वहीं महाराष्ट्र और झारखंड में चुनावी नतीजों से पहले केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझीने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. उन्होंने बताया कि एग्जिट पोल हमेशा सच नहीं होता है. कभी-कभी गलत भी होता है, लेकिन झारखंड में एनडीए के लोग ही वहां सरकार बनाएंगे.वहीं महाराष्ट्र चुनाव को क्लियर बताया. कहा कि वहां भी एनडीए की सरकार बन रही है. दोनो राज्य में एनडीए की सरकार बन रही है.

गया-तरारी क्लियर रामगढ़ में फंसा पेंच: जीतन मांझी ने कहा कि उनका मानना है कि बिहार में चारों की चारों सीट एनडीए के पक्ष में जाना चाहिए. गया कि दोनों सीट इमामगंज और बेलागंज की सीट एनडीए के पक्ष में जा रही है. उन्होंने कहा कि तरारी में बहुत क्लियर जीत हो रही है. एनडीए की रामगढ़ में त्रिकोणीय मुकाबला हो जाने से कुछ पेंच फंसा नजर आ रहा है, लेकिन फिर भी हम लोग जीतेंगे ऐसा भरोसा है.

गया में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (ETV Bharat)

एग्जिट पोल पर नहीं जानता पर भरोसा है:केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एग्जिट पोल कहीं-कहीं उल्टा भी हो जाता है, लेकिन झारखंड हम लोगों के नजदीक में है, झारखंड से रात दिन लोगों का आवागमन होता है. हमारे एनडीए के लोग ही वहां सरकार बनाएंगे. कितना नंबर आएगा ना आएगा वह हम नहीं जानते हैं, लेकिन दो चार नंबर अगर कम भी होता है तो भी लोग एनडीए के पक्ष में जाएंगे.

"गया कि दोनों सीट इमामगंज और बेलागंज की सीट एनडीए के पक्ष में जा रही है. तरारी में बहुत क्लियर जीत हो रही है. एनडीए की रामगढ़ में त्रिकोणीय मुकाबला हो जाने से कुछ पेंच फंसा नजर आ रहा है. महाराष्ट्र और झारखंड में सरकार एनडीए की बनेगी."- जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री

संविधान में हिंदू राष्ट्र बनाने की अनुमति नहीं:केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी बेबाक बोल और ब्यान के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर विभिन्न धर्म गुरुओं की यात्रा पर सवाल खड़े किए हैं. हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा पर मांझी ने कहा कि भारत का संविधान हिंदू राष्ट्र बनाने की अनुमति नहीं देता है जो हमारा संविधान बना जिसे हम लोगों ने स्वीकार किया है. उस संविधान में एसे कोई शब्द नहीं हैं.

हिंदू राष्ट्र बनाने का बाबा का अपना विचार होगा:उन्होंने कहा कि भारत का संविधान भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का परमिशन नहीं देता है. हिंदू राष्ट्र बनाने का उनका अपना विचार होगा. इसलिए बाबा प्रयास कर रहे हैं कोई भी धर्म-प्रचार का धर्म की बातें बोलने का सबको अधिकार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करारा जवाब दे रहे हैं कि हम संविधान के प्रति कायल हैं.

ये भी पढ़ें

'दलित होने के कारण जीतन राम मांझी को नहीं मिला आमंत्रण', HAM पार्टी का बड़ा आरोप

दलित नेताओं के बीच वर्चस्व की लड़ाई? उपचुनाव में मांझी की बहू का प्रचार करने नहीं पहुंचे चिराग पासवान

'जीतन राम मांझी की बहू रेस में ही नहीं है' बोले PK- 'इमामगंज में RJD से होगा जन सुराज का मुकाबला'

ABOUT THE AUTHOR

...view details