ETV Bharat / state

'मिशन 2025' पर काम शुरू, पटना में नड्डा और नीतीश के बीच मुलाकात, जानें किन मुद्दों पर हुई बात? - JP NADDA BIHAR VISIT

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पटना में सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की है. विधानसभा चुनाव समेत कई मुद्दों पर बातचीत हुई है.

JP NADDA Met Nitish Kumar
नीतीश कुमार से मिले जेपी नड्डा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 25, 2025, 12:40 PM IST

पटना: बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेता 'मिशन 2025' की तैयारी में जुट गए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ तमाम एनडीए नेता भी मिशन मोड में दिखाई दे रहे हैं. इसी क्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा बिहार दौरे पर आए हैं. आज नड्डा ने पटना में सीएम से मुलाकात की है. दोनों नेताओं के बीच आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रायशुमारी हुई है.

देर रात गया से पटना आए थे नड्डा: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया आए थे. वह देर रात सड़क मार्ग से पटना पहुंचे और रात्रि विश्राम किया. मंगलवार सुबह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्टेट गेस्ट हाउस जाकर नड्डा से मुलाकात की. इस दौरान जेडीयू और बीजेपी के तमाम बड़े नेता भी मौजूद रहे.

JP NADDA BIHAR VISIT
जेपी नड्डा ने नीतीश कुमार से मुलाकात की (ETV Bharat)

गर्मजोशी से मिले दोनों नेता: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुष्प गुच्छ देकर जगत प्रकाश नड्डा का अभिवादन किया. मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशी दिखी. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के अलावे मंत्री विजय चौधरी और मंगल पांडे भी वहां मौजूद थे. विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं ने चर्चा की.

पीएम मोदी ने किया बिहार दौरा: इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोमवार को बिहार का दौरा किया था. उन्होंने भागलपुर से किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी की. पीएम ने अपने भाषण से बिहार चुनाव का संदेश भी दिया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने फिर दोहराया कि वह अब इधर-उधर नहीं करेंगे. बीजेपी के साथ मिलकर बिहार के विकास के लिए काम करेंगे.

ये भी पढ़ें:

PM मोदी के बाद अब JP नड्डा भी बिहार दौरे पर, चुनाव से पहले सुलझाएंगे 'पेंच'

'अब इधर-उधर कुछ नहीं', CM नीतीश के पाला नहीं बदलने की 'कसम' पर मुस्कुराने लगे PM मोदी

बिहार BJP के अध्यक्ष की ताजपोशी को लेकर सस्पेंस, दिल्ली से हरी झंडी का इंतजार

पवन सिंह को चुनाव लड़ने के लिए BJP के किस नेता ने पैसा दिया? आरके सिंह ने खोला राज

क्या फिर से बिहार में नीतीशे कुमार..? NDA और महागठबंधन की ताकत को समझिए

पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को बताया 'लाडला मुख्यमंत्री', JDU में घोर निराशा, जानें कारण

पटना: बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेता 'मिशन 2025' की तैयारी में जुट गए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ तमाम एनडीए नेता भी मिशन मोड में दिखाई दे रहे हैं. इसी क्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा बिहार दौरे पर आए हैं. आज नड्डा ने पटना में सीएम से मुलाकात की है. दोनों नेताओं के बीच आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रायशुमारी हुई है.

देर रात गया से पटना आए थे नड्डा: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया आए थे. वह देर रात सड़क मार्ग से पटना पहुंचे और रात्रि विश्राम किया. मंगलवार सुबह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्टेट गेस्ट हाउस जाकर नड्डा से मुलाकात की. इस दौरान जेडीयू और बीजेपी के तमाम बड़े नेता भी मौजूद रहे.

JP NADDA BIHAR VISIT
जेपी नड्डा ने नीतीश कुमार से मुलाकात की (ETV Bharat)

गर्मजोशी से मिले दोनों नेता: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुष्प गुच्छ देकर जगत प्रकाश नड्डा का अभिवादन किया. मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशी दिखी. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के अलावे मंत्री विजय चौधरी और मंगल पांडे भी वहां मौजूद थे. विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं ने चर्चा की.

पीएम मोदी ने किया बिहार दौरा: इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोमवार को बिहार का दौरा किया था. उन्होंने भागलपुर से किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी की. पीएम ने अपने भाषण से बिहार चुनाव का संदेश भी दिया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने फिर दोहराया कि वह अब इधर-उधर नहीं करेंगे. बीजेपी के साथ मिलकर बिहार के विकास के लिए काम करेंगे.

ये भी पढ़ें:

PM मोदी के बाद अब JP नड्डा भी बिहार दौरे पर, चुनाव से पहले सुलझाएंगे 'पेंच'

'अब इधर-उधर कुछ नहीं', CM नीतीश के पाला नहीं बदलने की 'कसम' पर मुस्कुराने लगे PM मोदी

बिहार BJP के अध्यक्ष की ताजपोशी को लेकर सस्पेंस, दिल्ली से हरी झंडी का इंतजार

पवन सिंह को चुनाव लड़ने के लिए BJP के किस नेता ने पैसा दिया? आरके सिंह ने खोला राज

क्या फिर से बिहार में नीतीशे कुमार..? NDA और महागठबंधन की ताकत को समझिए

पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को बताया 'लाडला मुख्यमंत्री', JDU में घोर निराशा, जानें कारण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.