सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी में भीषण सड़क हादसा हुआ है. ऐसे में जश्न का माहौल उस वक्त मातम में बदल गया, जब बारात जा रहे बाइक सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं. घटना नानपुर थाना क्षेत्र के हरीनगर बाजार के नजदीक की है.
सीतामढ़ी में तीन युवकों की मौत : मृतकों की शिनाख्त चंदेश्वर महतो, दिनेश उर्फ दीपक पंडित और सोनू कुमार के रूप में हुई है. वहीं शिवम कुमार और कलित कुमार की स्थिति गंभीर है. घटना की जानकारी मिलते ही नानपुर थाने की पुलिस सभी को लेकर पुपरी अनुमंडलीय अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया. घटना बीती देर रात की है.
''मामले की छानबीन की जा रही है. अभी तक परिजनों के द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.''- अशोक कुमार पासवान, नानपुर थाना अध्यक्ष
सरपंच के भाई की थी शादी : स्थानीय लोगों ने बताया कि, मुजफ्फरपुर जिले के कोठिया गांव निवासी सरपंच मनीष कुमार के भाई की शादी में शामिल होने के लिए सभी नानपुर थाना क्षेत्र के मझौर गांव निवासी राजा शाह के यहां जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही मझौर गांव में कोहराम मच गया.
तीन लोगों की हो गई थी ऑन द स्पॉट डेथ : पुपरी अनुमंडलीय अस्पताल में मौजूद चिकित्सक राम उद्गार महतो ने बताया कि, दो शख्स शिवम कुमार और कलित कुमार की स्थिति गंभीर थी, जिसे बेहतर इलाज के लिए SKMCH मुजफ्फरपुर भेज दिया गया है. तीन डेड बॉडी भी लाया गया था. शवों को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
तेज गति के कारण हुआ हादसा! : बताया जा रहा है कि दो बाइक पर सवार लोग तेज गति से आगे बढ़ रहे थे. इसी दौरान अनियंत्रित होकर दोनों बाइक आपस में टकरा गयी. हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही तीन युवकों की जान चली गई.
ये भी पढ़ें :-
सीतामढ़ी में बड़ा हादसा, स्कॉर्पियो और पिकअप वैन के बीच सीधी टक्कर में 2 लोगों की मौत
Accident in Sitamarhi: तेज रफ्तार का कहर, ट्रक के रौंदने से 3 बाइक सवार युवकों की मौत