पटना: बिहार में नई सरकार को लेकर लगातार सियासत हो रही है. कल सरकार को फ्लोर टेस्ट देना है. उसको लेकर भी कई तरह की बयानबाजी यहां देखने को मिल रही है. जहां एक तरफ महागठबंधन के घटक दल सभी विधायक के साथ तेजस्वी आवास में रुके हुए हैं. ऐसे में बिहार की राजनीति में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की भूमिका काफी अहम हो गई है. इसको लेकर तरह-तरह के कयास भी लगाए जा रहे थे. लेकिन रविवार को हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के विधायक दल के नेता पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक पत्र जारी कर इन सब कयास पर विराम लगा दिया है.
हम ने जारी किया व्हिप : मांझी की पार्टी ने एक व्हिप जारी किया है और जिसमें साथ-साथ लिखा है कि सरकार के पक्ष में सभी विधायकों को मतदान करना है. साथ ही उन्होंने नई सरकार को लेकर बड़ा बयान भी दिया है. मांझी ने कहा कि हम लोग पूरी तरह से एनडीए के साथ हैं और हमारे जितने भी विधायक हैं वह सरकार के पक्ष में मतदान करेंगे. कहीं से भी कोई दिक्कत नहीं है. हम लोग नरेंद्र भाई मोदी के साथ हैं.
''जिस तरह से देश नरेन्द्र भाई मोदी की अगुवाई में विकास कर रहा है, कहीं ना कहीं उसका साथ देने वाला अगर कोई पार्टी है तो हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा पार्टी है. हमारी पार्टी के सभी विधायक सरकार के पक्ष में मतदान करेंगे.'' - जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री