बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हम पार्टी कार्यालय में गणतंत्र दिवस पर झंडोतोलन, बिहार में सत्ता परिवर्तन का मांझी ने किया दावा - जीतन राम मांझी

75th Republic Day: गणतंत्र दिवस को लेकर पूर्व मूख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास पर भी तिरंगा रोहन किया गया. इस दौरान हम पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने झंडोतोलन कर तिरंगे को सलामी दी. वहीं जीतन राम मांझी ने बिहार के राजनीतिक हालात को लेकर अपनी बात रखी. पढ़ें.

75वां गणतंत्र दिवस समारोह
75वां गणतंत्र दिवस समारोह

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 26, 2024, 1:04 PM IST

देखें वीडियो

पटना:हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के कार्यालय में भी गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मना. यहां पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने झंडोतोलन किया. मौके पर पार्टी के संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी मौजूद रहे. इस दौरान जीतन राम मांझी ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना दी. वहीं बिहार के परिपेक्ष्य में भी बातें कही.

हम पार्टी कार्यालय में गणतंत्र दिवस: इस दौरान जीतन राम मांझी ने कहा कि गणतंत्र की मूल्य को निश्चित तौर पर समझना होगा और सभी नागरिक, जब इस मूल्य को समझेंगे तब जाकर संविधान में लिखी हुई बात सार्थक साबित होगी. वहीं उन्होंने बिहार को लेकर कहा कि कई बात ऐसी है जिसको देखकर हम लगातार कह रहे हैं कि बिहार में परिवर्तन होगा. बिहार में खेला होने वाला है.

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब सार्वजनिक रूप से साफ-साफ कह रहे हैं कि परिवारवाद के पोषक हम नहीं हैं. हम अपने परिवार के किसी लोगों को राजनीति में नहीं ला रहे हैं, तो निश्चित तौर पर उन्होंने लालू परिवार पर तंज कसा है. कई ऐसी बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कही है, जिसको देखकर ही हम लोग कह रहे हैं कि खेला होवे."- जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री

नीतीश का एनडीए में स्वागत करेंगे मांझी: जीतन राम मांझी से नीतीश कुमार के एनडीए में आने पर स्वागत के सवाल पर मांझी ने कहा कि वो एनडीए गठबंधन के घटक दल हैं. सबसे बड़ा घटक दल हमारी भारतीय जनता पार्टी है. अगर भारतीय जनता पार्टी कोई भी निर्णय लेती है तो निश्चित तौर पर उसका स्वागत किया जाएगा.

पढ़ें:बिहार में आज ही गिर जाएगी सरकार! गणतंत्र दिवस के बीच मांझी के बयान से सियासी खलबली

सीएम नीतीश कुमार यदि छोड़ते हैं महागठबंधन, तो ऐसा होगा बिहार का राजनीतिक समीकरण

'सख्त बार्गेनर हैं नीतीश कुमार, उनको समझना मुश्किल', महागठबंधन में मनमुटाव की सुशील मोदी ने बताई वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details