पटना : गया से एनडीए उम्मीदवार जीतन राम मांझी ने चुनाव खत्म होते ही सोशल मीडिया साइट 'X' पर ट्वीट करके महागठबंधन के प्रत्याशी कुमार सर्वजीत पर सीधा हमला किया और लिखा कि 'बाप-बाप होता है...' जीतन राम मांझी ने सर्वजीत को घमंडी बताते हुए कहा कि गया कि महान जनता ने अपनी वोट की ताकत से इसका मुंह तोड़ जवाब दिया है.
'बाप बाप होता है..": दरअसल, गया के लोकसभा चुनाव में जीतनराम मांझी और कुमार सर्वजीत के बीच सीधी फाइट थी. कुछ लोग इस मुकाबले को बाप-बेटे की लड़ाई बता रहे थे. कह रहे थे कि बाप-बेटे की लड़ाई में बेटा ही जीतता है. लेकिन गया की महान जनता ने वैसे लोगों को बता दिया है कि बाप आखिर बाप ही होता है. इसीलिए तो पिता को हराने की बात कहने वाले घमंडी बेटे को मतदाताओं ने करारा जवाब दिया है.