ETV Bharat / state

'जंगलराज के चंपारण में 5 बजे के बाद शहर सुनसान', CM नीतीश की 'प्रगति यात्रा' से पहले JDU का पोस्टर वार - JDU POSTER

नीतीश कुमार के चंपारण दौरे से पहले जेडीयू ने आरजेडी पर हमला बोला है. पोस्टर के माध्यम से 'जंगलराज' के दिनों की याद दिलाई है.

JDU poster
जेडीयू का आरजेडी पर पोस्टर वार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 4 hours ago

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज चंपारण से अपनी 15वीं यात्रा शुरू कर रहे हैं. उन्होंने अपनी यात्रा का नाम 'प्रगति यात्रा' रखा है. सीएम की यात्रा से पहले जमकर सियासत हो रही है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसे 'अलविदा यात्रा' बताया तो आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. वहीं अब जेडीयू की तरफ से पोस्टर जारी कर चंपारण में किए गए विकास कार्यों की चर्चा की गई है. साथ ही लालू-राबड़ी के शासनकाल पर भी निशाना साधा है.

आरजेडी को दिलाई जंगलराज की याद: जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि गांधी के सत्याग्रह का चंपारण तेजस्वी यादव के माता-पिता के शासन में 'दस्यु का चंपारण' हो गया था. लालू-राबड़ी के शासनकाल में 'छोटा चंबल' के नाम से प्रसिद्ध चंपारण में 1093 केवल फिरौती के लिए अपहरण हुआ था. उन्होंने कहा कि 'जंगलराज' के चंपारण में शाम 5:00 बजे के बाद गांव तो छोड़िये शहर भी सुनसान हो जाते थे.

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार (ETV Bharat)

बदल चुका है आज का चंपारण: नीरज कुमार ने कहा कि आज मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा में मानक स्थापित होगा कि थारू जाति को जनजाति का दर्जा दिया और बेटियों को स्वाभिमान बटालियन बनाया. थारू जनजाति की बेटियां अब जंगल की भी सुरक्षा करेंगी और लोगों को भी सुरक्षा देगी. उन्होंने कहा कि जनजाति बेटियों का स्वाभिमान बटालियन पूरे देश में उदाहरण है और एक लकीर खींच रहे हैं. उनके हाथ में एक-47 और इंसास जैसे हथियार भी दिखते हैं.

"जो चंपारण कभी अपहरण के लिए जाना जाता था, आज उसे विश्व व्याघ्र परियोजना के लिए केंद्र सरकार का अवार्ड मिल रहा है. जो चंपारण कभी अपहरण टूरिज्म के लिए जाना जाता था आज इको टूरिज्म के लिए जाना जा रहा है. हमारे विरोधी जो 1093 अपहरण हुए थे, उनके घर पर भी चले तो जाएं. आज नीतीश कुमार के शासनकाल में चंपारण बदल चुका है."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जनता दल यूनाइटेड

ये भी पढ़ें:

तबीयत ठीक होने के बाद आज से 'प्रगति यात्रा' पर निकलेंगे नीतीश कुमार, चंपारण से होगी शुरुआत

'नीतीश मानसिक रूप से अशांत और अस्थिर', बोले तेजस्वी- 'एक ही यात्रा का बदल चुके हैं कई बार नाम'

'अलट-पलट वाली छवि सुधारने के लिए 2 अरब करेंगे खर्च', नीतीश की यात्रा पर तेजस्वी का बड़ा हमला

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज चंपारण से अपनी 15वीं यात्रा शुरू कर रहे हैं. उन्होंने अपनी यात्रा का नाम 'प्रगति यात्रा' रखा है. सीएम की यात्रा से पहले जमकर सियासत हो रही है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसे 'अलविदा यात्रा' बताया तो आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. वहीं अब जेडीयू की तरफ से पोस्टर जारी कर चंपारण में किए गए विकास कार्यों की चर्चा की गई है. साथ ही लालू-राबड़ी के शासनकाल पर भी निशाना साधा है.

आरजेडी को दिलाई जंगलराज की याद: जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि गांधी के सत्याग्रह का चंपारण तेजस्वी यादव के माता-पिता के शासन में 'दस्यु का चंपारण' हो गया था. लालू-राबड़ी के शासनकाल में 'छोटा चंबल' के नाम से प्रसिद्ध चंपारण में 1093 केवल फिरौती के लिए अपहरण हुआ था. उन्होंने कहा कि 'जंगलराज' के चंपारण में शाम 5:00 बजे के बाद गांव तो छोड़िये शहर भी सुनसान हो जाते थे.

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार (ETV Bharat)

बदल चुका है आज का चंपारण: नीरज कुमार ने कहा कि आज मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा में मानक स्थापित होगा कि थारू जाति को जनजाति का दर्जा दिया और बेटियों को स्वाभिमान बटालियन बनाया. थारू जनजाति की बेटियां अब जंगल की भी सुरक्षा करेंगी और लोगों को भी सुरक्षा देगी. उन्होंने कहा कि जनजाति बेटियों का स्वाभिमान बटालियन पूरे देश में उदाहरण है और एक लकीर खींच रहे हैं. उनके हाथ में एक-47 और इंसास जैसे हथियार भी दिखते हैं.

"जो चंपारण कभी अपहरण के लिए जाना जाता था, आज उसे विश्व व्याघ्र परियोजना के लिए केंद्र सरकार का अवार्ड मिल रहा है. जो चंपारण कभी अपहरण टूरिज्म के लिए जाना जाता था आज इको टूरिज्म के लिए जाना जा रहा है. हमारे विरोधी जो 1093 अपहरण हुए थे, उनके घर पर भी चले तो जाएं. आज नीतीश कुमार के शासनकाल में चंपारण बदल चुका है."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जनता दल यूनाइटेड

ये भी पढ़ें:

तबीयत ठीक होने के बाद आज से 'प्रगति यात्रा' पर निकलेंगे नीतीश कुमार, चंपारण से होगी शुरुआत

'नीतीश मानसिक रूप से अशांत और अस्थिर', बोले तेजस्वी- 'एक ही यात्रा का बदल चुके हैं कई बार नाम'

'अलट-पलट वाली छवि सुधारने के लिए 2 अरब करेंगे खर्च', नीतीश की यात्रा पर तेजस्वी का बड़ा हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.