नई दिल्ली:शेयर मार्केट और क्रिप्टो करंसी में इन्वेस्ट कर मोटी कमाई का झांसा देकर चीटिंग करने वाले ऑनलाइन चीटर को नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की साइबर पुलिस ने राजस्थान के जोधपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से चीटिंग में इस्तेमाल 3 मोबाइल, 5 सिम कार्ड , 16 डेबिट कार्ड और दो चेक बुक बरामद हुआ है. आरोपी की पहचान जोधपुर निवासी 24 वर्षीय सुभाष बिश्नोई के तौर पर हुई है. पुलिस ने आरोपी के बैंक खाते से धोखाधड़ी की गई राशि का हिस्सा सहित 8,66,000 रुपये, जो अन्य बैंकों में जमा है, उसे फ्रीज कर दिया.
शेयर ट्रेडिंग और क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगीःउत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने बताया कि 2 जनवरी को उस्मानपुर में रहने वाले अंकित चौधरी ने पुलिस शिकायत में बताया कि वह पेशे से इंजीनियर है और जिओ कंपनी में काम करते हैं. उनके साथ तकरीबन 12 लाख की चीटिंग की गई है. 1 जनवरी को उनके व्हाट्सएप पर शेयर मार्केट और क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट कर मोटी कमाई का मैसेज आया था. उन्होंने दिए गए नंबर पर संपर्क किया. आरोपियों ने मोटी कमाई का झांसा देकर उनसे इन्वेस्टमेंट के नाम पर 12 लाख रुपये अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करा लिए. रुपये वापस नहीं मिलने पर ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने ने साइबर अपराध थाने में मुकदमा दर्ज कराया."
टेक्निकल सर्विलेंस की मदद से आरोपी गिरफ्तारःइस शिकायत पर जांच शुरू की गई. जांच में पता चला कि जिस अकाउंट में ठगी का पैसा लिया गया है. वह अकॉउंट जोधपुर के आइसीआइसीआइ बैंक के ब्रांच का है. इसके बाद बैंक डिटेल निकल गया और आरोपी को टेक्निकल सर्विलेंस के आधार पर राजस्थान के जोधपुर से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के पास से चीटिंग में इस्तेमाल 3 मोबाइल, 5 सिम कार्ड, 16 डेबिट कार्ड और दो चेक बुक बरामद हुआ है.