दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में इंजीनियर से 12 लाख की ठगी, आरोपी जोधपुर से गिरफ्तार - Cyber FRAUD arrested from delhi - CYBER FRAUD ARRESTED FROM DELHI

Cyber Crime in Delhi: दिल्ली के रहने वाले एक इंजीनियर से साइबर ठगों ने क्रिप्टो करेंसी और शेयर ट्रेडिंग में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 12 लाख रुपये ठग लिए. मामला 1 जनवरी का है. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की साइबर पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आज एक आरोपी को राजस्थान के जोधपुर से गिरफ्तार किया है.

पुलिस के साथ आरोपी
पुलिस के साथ आरोपी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 12, 2024, 4:31 PM IST

नई दिल्ली:शेयर मार्केट और क्रिप्टो करंसी में इन्वेस्ट कर मोटी कमाई का झांसा देकर चीटिंग करने वाले ऑनलाइन चीटर को नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की साइबर पुलिस ने राजस्थान के जोधपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से चीटिंग में इस्तेमाल 3 मोबाइल, 5 सिम कार्ड , 16 डेबिट कार्ड और दो चेक बुक बरामद हुआ है. आरोपी की पहचान जोधपुर निवासी 24 वर्षीय सुभाष बिश्नोई के तौर पर हुई है. पुलिस ने आरोपी के बैंक खाते से धोखाधड़ी की गई राशि का हिस्सा सहित 8,66,000 रुपये, जो अन्य बैंकों में जमा है, उसे फ्रीज कर दिया.

शेयर ट्रेडिंग और क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगीःउत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने बताया कि 2 जनवरी को उस्मानपुर में रहने वाले अंकित चौधरी ने पुलिस शिकायत में बताया कि वह पेशे से इंजीनियर है और जिओ कंपनी में काम करते हैं. उनके साथ तकरीबन 12 लाख की चीटिंग की गई है. 1 जनवरी को उनके व्हाट्सएप पर शेयर मार्केट और क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट कर मोटी कमाई का मैसेज आया था. उन्होंने दिए गए नंबर पर संपर्क किया. आरोपियों ने मोटी कमाई का झांसा देकर उनसे इन्वेस्टमेंट के नाम पर 12 लाख रुपये अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करा लिए. रुपये वापस नहीं मिलने पर ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने ने साइबर अपराध थाने में मुकदमा दर्ज कराया."

टेक्निकल सर्विलेंस की मदद से आरोपी गिरफ्तारःइस शिकायत पर जांच शुरू की गई. जांच में पता चला कि जिस अकाउंट में ठगी का पैसा लिया गया है. वह अकॉउंट जोधपुर के आइसीआइसीआइ बैंक के ब्रांच का है. इसके बाद बैंक डिटेल निकल गया और आरोपी को टेक्निकल सर्विलेंस के आधार पर राजस्थान के जोधपुर से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के पास से चीटिंग में इस्तेमाल 3 मोबाइल, 5 सिम कार्ड, 16 डेबिट कार्ड और दो चेक बुक बरामद हुआ है.

नोएडा में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर NTPC के रिटायर्ड अधिकारी से 2.51 करोड़ की ठगी

ऐसे लोगों को बनाता था अपनी ठगी का शिकारःलगातार पूछताछ करने पर, आरोपी सुभाष बिश्नोई ने अपना अपराध स्वीकार किया और खुलासा किया कि वह जोधपुर विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर है और एक ऑनलाइन मीडिया फर्म के लिए काम करता है. उसने आगे खुलासा किया कि वह एक ऐसे गिरोह का हिस्सा है जो कम समय में उच्च रिटर्न के नाम पर व्हाट्सएप और टेलीग्राम ऐप पर निर्दोष लोगों को ठगता था.

जैसे ही कोई उनके प्रस्तावों में रुचि दिखाता है, वे शुरू में 1-2 लेन-देन में अपने शिकार को छोटी राशि में निवेश करने और 25-50% की वृद्धि के साथ इसे वापस करने की सलाह देते हैं. बाद में, वे उन्हें उच्च रिटर्न का आश्वासन देते हैं और बड़ी राशि निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. निवेश प्राप्त करने के बाद वे गायब हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें-नोएडा में साइबर ठगों ने पार्सल में ड्रग्स होने का डर दिखाकर महिला से ठगे 2.35 लाख

ABOUT THE AUTHOR

...view details