नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा अब वोट खरीदने के लिए सोने की चेन बांट रही है. केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पिछले 1-2 दिनों से खबरें आ रही हैं कि भाजपा के नेता सोने की चेन बांट रहे हैं. यह एक शर्मनाक कोशिश है, जिसमें वे दिल्ली के लोगों को खरीदने की कोशिश कर रहे हैं. मैं दिल्ली की जनता से कहना चाहता हूं कि जो ये दे रहे हैं, वह सब ले लो, लेकिन अपना वोट मत बिकने देना. हमारा वोट हीरे से भी ज्यादा कीमती है.
भारत का लोकतंत्र बिकाऊ नहीं : अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी अब खुलकर कह रही है कि वे दिल्ली वालों को खरीद लेंगे. उन्होंने कहा कि इन लोगों को लगता है कि दिल्ली की जनता बिकाऊ है. लेकिन इस बार दिल्लीवासी इन्हें सबक सिखाएंगे. भारत का लोकतंत्र बिकाऊ नहीं है और दिल्ली की जनता को खरीदने वाला धरती पर पैदा नहीं हुआ है.
अगर कोई कुछ बांटे तो उनका सामान ले लो : अरविंद केजरीवाल ने जनता से अपील की अगर कोई सोने की चेन, पैसे, कंबल, साड़ी या अन्य सामान बांट रहा है, तो उसे ले लो. लेकिन अपना वोट किसी भी कीमत पर मत बिकने देना. जो लोग पैसे के दम पर सत्ता में आना चाहते हैं, वे देश के गद्दार हैं. दिल्ली को इस बार दिखाना होगा कि यहां के लोग बिकाऊ नहीं हैं.
गाली गलौज पार्टी वाले खुलेआम कह रहे हैं - “अरे, हम तो पैसे फेंक कर दिल्ली की जनता को ख़रीद लेंगे।” …..
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 14, 2025
दिल्ली वालों, इनको बता दो कि दिल्ली वाले बिकाऊ नहीं हैं। https://t.co/mA01kiPH6g
पैसा बांटते है तो हमारे उम्मीदवार को भी वोट मत देना: अरविंद केजरीवाल ने साफ कहा कि अगर हमारी पार्टी का कोई उम्मीदवार भी पैसे या सामान बांटकर वोट खरीदने की कोशिश करे, तो उसे भी वोट मत देना. हमारा मकसद इस भ्रष्ट सिस्टम को खत्म करना है. जनता से मेरी अपील है कि अपना वोट किसी भी कीमत पर बिकने न दें.
गाली गलौज पार्टी के लोग दिल्ली की जनता को ख़रीदना चाहते हैं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 14, 2025
वक्त आ गया है इन बेईमानों को ये बताने का कि दिल्ली की जनता बिकाऊ नहीं है। इस देश का लोकतंत्र बिकाऊ नहीं है।
दिल्लीवालों से मेरी खास अपील - pic.twitter.com/HzpQZpgWFp
राहुल गांधी पर केजरीवाल का पलटवार: अरविंद केजरीवाल ने राहुल गांधी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं इस पर टिप्पणी नहीं करूंगा, क्योंकि कांग्रेस ने खुद इसका जवाब नहीं दिया. बल्कि भाजपा के एक बड़े नेता ने इसका जवाब दिया. यह साबित करता है कि भाजपा और कांग्रेस मिलकर आम आदमी पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन से इस चुनाव में पर्दा उठ चुका है.
ये भी पढ़ें :