ETV Bharat / state

'बीजेपी नेता दिल्ली में खुलेआम बांट रहे सोने की चेन... ' अरविंद केजरीवाल का दावा - DELHI ELECTION 2025

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए का कि वोट खरीदने के लिए सोने का चेन बांट रहे हैं.

बीजेपी पर वोट खरीदने के लिए सोने की चेन बांटने का आरोप
बीजेपी पर वोट खरीदने के लिए सोने की चेन बांटने का आरोप (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 14, 2025, 3:14 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा अब वोट खरीदने के लिए सोने की चेन बांट रही है. केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पिछले 1-2 दिनों से खबरें आ रही हैं कि भाजपा के नेता सोने की चेन बांट रहे हैं. यह एक शर्मनाक कोशिश है, जिसमें वे दिल्ली के लोगों को खरीदने की कोशिश कर रहे हैं. मैं दिल्ली की जनता से कहना चाहता हूं कि जो ये दे रहे हैं, वह सब ले लो, लेकिन अपना वोट मत बिकने देना. हमारा वोट हीरे से भी ज्यादा कीमती है.

भारत का लोकतंत्र बिकाऊ नहीं : अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी अब खुलकर कह रही है कि वे दिल्ली वालों को खरीद लेंगे. उन्होंने कहा कि इन लोगों को लगता है कि दिल्ली की जनता बिकाऊ है. लेकिन इस बार दिल्लीवासी इन्हें सबक सिखाएंगे. भारत का लोकतंत्र बिकाऊ नहीं है और दिल्ली की जनता को खरीदने वाला धरती पर पैदा नहीं हुआ है.

राहुल गांधी पर केजरीवाल का पलटवार (ETV BHARAT)

अगर कोई कुछ बांटे तो उनका सामान ले लो : अरविंद केजरीवाल ने जनता से अपील की अगर कोई सोने की चेन, पैसे, कंबल, साड़ी या अन्य सामान बांट रहा है, तो उसे ले लो. लेकिन अपना वोट किसी भी कीमत पर मत बिकने देना. जो लोग पैसे के दम पर सत्ता में आना चाहते हैं, वे देश के गद्दार हैं. दिल्ली को इस बार दिखाना होगा कि यहां के लोग बिकाऊ नहीं हैं.

पैसा बांटते है तो हमारे उम्मीदवार को भी वोट मत देना: अरविंद केजरीवाल ने साफ कहा कि अगर हमारी पार्टी का कोई उम्मीदवार भी पैसे या सामान बांटकर वोट खरीदने की कोशिश करे, तो उसे भी वोट मत देना. हमारा मकसद इस भ्रष्ट सिस्टम को खत्म करना है. जनता से मेरी अपील है कि अपना वोट किसी भी कीमत पर बिकने न दें.

राहुल गांधी पर केजरीवाल का पलटवार: अरविंद केजरीवाल ने राहुल गांधी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं इस पर टिप्पणी नहीं करूंगा, क्योंकि कांग्रेस ने खुद इसका जवाब नहीं दिया. बल्कि भाजपा के एक बड़े नेता ने इसका जवाब दिया. यह साबित करता है कि भाजपा और कांग्रेस मिलकर आम आदमी पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन से इस चुनाव में पर्दा उठ चुका है.

ये भी पढ़ें :

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा अब वोट खरीदने के लिए सोने की चेन बांट रही है. केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पिछले 1-2 दिनों से खबरें आ रही हैं कि भाजपा के नेता सोने की चेन बांट रहे हैं. यह एक शर्मनाक कोशिश है, जिसमें वे दिल्ली के लोगों को खरीदने की कोशिश कर रहे हैं. मैं दिल्ली की जनता से कहना चाहता हूं कि जो ये दे रहे हैं, वह सब ले लो, लेकिन अपना वोट मत बिकने देना. हमारा वोट हीरे से भी ज्यादा कीमती है.

भारत का लोकतंत्र बिकाऊ नहीं : अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी अब खुलकर कह रही है कि वे दिल्ली वालों को खरीद लेंगे. उन्होंने कहा कि इन लोगों को लगता है कि दिल्ली की जनता बिकाऊ है. लेकिन इस बार दिल्लीवासी इन्हें सबक सिखाएंगे. भारत का लोकतंत्र बिकाऊ नहीं है और दिल्ली की जनता को खरीदने वाला धरती पर पैदा नहीं हुआ है.

राहुल गांधी पर केजरीवाल का पलटवार (ETV BHARAT)

अगर कोई कुछ बांटे तो उनका सामान ले लो : अरविंद केजरीवाल ने जनता से अपील की अगर कोई सोने की चेन, पैसे, कंबल, साड़ी या अन्य सामान बांट रहा है, तो उसे ले लो. लेकिन अपना वोट किसी भी कीमत पर मत बिकने देना. जो लोग पैसे के दम पर सत्ता में आना चाहते हैं, वे देश के गद्दार हैं. दिल्ली को इस बार दिखाना होगा कि यहां के लोग बिकाऊ नहीं हैं.

पैसा बांटते है तो हमारे उम्मीदवार को भी वोट मत देना: अरविंद केजरीवाल ने साफ कहा कि अगर हमारी पार्टी का कोई उम्मीदवार भी पैसे या सामान बांटकर वोट खरीदने की कोशिश करे, तो उसे भी वोट मत देना. हमारा मकसद इस भ्रष्ट सिस्टम को खत्म करना है. जनता से मेरी अपील है कि अपना वोट किसी भी कीमत पर बिकने न दें.

राहुल गांधी पर केजरीवाल का पलटवार: अरविंद केजरीवाल ने राहुल गांधी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं इस पर टिप्पणी नहीं करूंगा, क्योंकि कांग्रेस ने खुद इसका जवाब नहीं दिया. बल्कि भाजपा के एक बड़े नेता ने इसका जवाब दिया. यह साबित करता है कि भाजपा और कांग्रेस मिलकर आम आदमी पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन से इस चुनाव में पर्दा उठ चुका है.

ये भी पढ़ें :

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.