नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो रही है. विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ तीन हफ्ते का वक्त बाकी है. ऐसे में भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पूरी ताकत झोकती नजर आ रही है. सोमवार 13 जनवरी को राहुल गांधी ने सीलमपुर में जनसभा को संबोधित कर दिल्ली में कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत की थी. सीलमपुर के बाद राहुल गांधी आज दिल्ली की रिठाला विधानसभा पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों के बीच जाकर मकर संक्रांति का पर्व मनाया.
राहुल गांधी ने की स्थानीय मुद्दों पर बातचीत: मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली के रिठाला विधानसभा पहुंचकर महिलाओं और बच्चों के साथ दही-चूड़े की थाली का स्वाद चखा. राहुल गांधी ने लोगों को मकर संक्रांति की बधाई दी. काफी देर तक राहुल गांधी ने लोगों से अनधिकृत कालोनियों समेत विभिन्न स्थानीय मुद्दों पर बातचीत की. रिठाला विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने सुशांत मिश्रा को टिकट दिया है. जबकि इस सीट पर आम आदमी पार्टी के टिकट पर मोहिंदर गोयल और भाजपा के टिकट पर कुलवंत राणा मैदान में हैं.
'जय बापू, जय भीम और जय संविधान' से चुनावी प्रचार का आगाज: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम नेता अपने ढंग से मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं. अपने खोए हुए जनाधार को वापस हासिल करने के लिए दिल्ली में कांग्रेस एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. बता दें कि सोमवार को राहुल गांधी ने दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा में "जय बापू, जय भीम और जय संविधान" जनसभा को संबोधित किया था.
केजरीवाल और मोदी में में कोई फर्क नहीं: सीलमपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था, "केजरीवाल सत्ता में आए और कहा कि दिल्ली साफ कर दूंगा, भ्रष्टाचार मिटा दूंगा, पेरिस बना दूंगा. अब हालात ऐसे हैं कि भयानक प्रदूषण है. लोग बीमार रहते हैं. लोग बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. जैसे मोदी झूठे वादे और प्रचार करते हैं, वैसे ही झूठे वादे केजरीवाल करते हैं. इन दोनों में कोई फर्क नहीं है."
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रिठाला के स्थानीय लोगों से मुलाकात की। pic.twitter.com/5b45xdLJ1c
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 13 जनवरी को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने पहली जनसभा को संबोधित किया. सोमवार की देर शाम राहुल गांधी दिल्ली के सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार के दौरान अन्य राजनीतिक दल बीजेपी हो या आम आदमी पार्टी, इनके शीर्ष नेता चुनाव मैदान में पहले से ही उतरे हुए है.
ये भी पढ़ें :