ETV Bharat / bharat

मकर संक्रांति पर रिठाला के लोगों से मिले राहुल गांधी, खाया दही-चूड़ा - DELHI ELECTION 2025

विधानसभा चुनाव में तीन हफ्ते का वक्त बाकी है. ऐसे में भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पूरी ताकत झोकती नजर आ रही है.

सीलमपुर के बाद रिठाला विधानसभा पहुंचे राहुल
सीलमपुर के बाद रिठाला विधानसभा पहुंचे राहुल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 14, 2025, 4:06 PM IST

Updated : Jan 14, 2025, 4:13 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो रही है. विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ तीन हफ्ते का वक्त बाकी है. ऐसे में भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पूरी ताकत झोकती नजर आ रही है. सोमवार 13 जनवरी को राहुल गांधी ने सीलमपुर में जनसभा को संबोधित कर दिल्ली में कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत की थी. सीलमपुर के बाद राहुल गांधी आज दिल्ली की रिठाला विधानसभा पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों के बीच जाकर मकर संक्रांति का पर्व मनाया.

राहुल गांधी ने की स्थानीय मुद्दों पर बातचीत: मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली के रिठाला विधानसभा पहुंचकर महिलाओं और बच्चों के साथ दही-चूड़े की थाली का स्वाद चखा. राहुल गांधी ने लोगों को मकर संक्रांति की बधाई दी. काफी देर तक राहुल गांधी ने लोगों से अनधिकृत कालोनियों समेत विभिन्न स्थानीय मुद्दों पर बातचीत की. रिठाला विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने सुशांत मिश्रा को टिकट दिया है. जबकि इस सीट पर आम आदमी पार्टी के टिकट पर मोहिंदर गोयल और भाजपा के टिकट पर कुलवंत राणा मैदान में हैं.

सीलमपुर के बाद रिठाला विधानसभा पहुंचे राहुल (ETV Bharat)

'जय बापू, जय भीम और जय संविधान' से चुनावी प्रचार का आगाज: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम नेता अपने ढंग से मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं. अपने खोए हुए जनाधार को वापस हासिल करने के लिए दिल्ली में कांग्रेस एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. बता दें कि सोमवार को राहुल गांधी ने दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा में "जय बापू, जय भीम और जय संविधान" जनसभा को संबोधित किया था.

केजरीवाल और मोदी में में कोई फर्क नहीं: सीलमपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था, "केजरीवाल सत्ता में आए और कहा कि दिल्ली साफ कर दूंगा, भ्रष्टाचार मिटा दूंगा, पेरिस बना दूंगा. अब हालात ऐसे हैं कि भयानक प्रदूषण है. लोग बीमार रहते हैं. लोग बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. जैसे मोदी झूठे वादे और प्रचार करते हैं, वैसे ही झूठे वादे केजरीवाल करते हैं. इन दोनों में कोई फर्क नहीं है."

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 13 जनवरी को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने पहली जनसभा को संबोधित किया. सोमवार की देर शाम राहुल गांधी दिल्ली के सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार के दौरान अन्य राजनीतिक दल बीजेपी हो या आम आदमी पार्टी, इनके शीर्ष नेता चुनाव मैदान में पहले से ही उतरे हुए है.

ये भी पढ़ें :

दिल्ली के सीलमपुर में बोले राहुल- मोदी-केजरीवाल में फर्क नहीं, प्रचार और झूठे वादे करने में दोनों एक

'कांग्रेस की घोषणाएं हवाई नहीं, सरकार में आने पर हम वादे पूरे करते हैं...' दिल्ली कांग्रेस प्रभारी से खास बातचीत

दिल्ली चुनावः कांग्रेस का बड़ा ऐलान, युवाओं को हर महीने 8,500 रुपए देने का वादा

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की एक और घोषणा, महाकुंभ की तर्ज पर दिल्ली में मनाएंगे छठ महापर्व

भाजपा और आप दोनों अखंड भ्रष्टाचार में डूबी हुई हैंः आलोक शर्मा

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो रही है. विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ तीन हफ्ते का वक्त बाकी है. ऐसे में भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पूरी ताकत झोकती नजर आ रही है. सोमवार 13 जनवरी को राहुल गांधी ने सीलमपुर में जनसभा को संबोधित कर दिल्ली में कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत की थी. सीलमपुर के बाद राहुल गांधी आज दिल्ली की रिठाला विधानसभा पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों के बीच जाकर मकर संक्रांति का पर्व मनाया.

राहुल गांधी ने की स्थानीय मुद्दों पर बातचीत: मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली के रिठाला विधानसभा पहुंचकर महिलाओं और बच्चों के साथ दही-चूड़े की थाली का स्वाद चखा. राहुल गांधी ने लोगों को मकर संक्रांति की बधाई दी. काफी देर तक राहुल गांधी ने लोगों से अनधिकृत कालोनियों समेत विभिन्न स्थानीय मुद्दों पर बातचीत की. रिठाला विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने सुशांत मिश्रा को टिकट दिया है. जबकि इस सीट पर आम आदमी पार्टी के टिकट पर मोहिंदर गोयल और भाजपा के टिकट पर कुलवंत राणा मैदान में हैं.

सीलमपुर के बाद रिठाला विधानसभा पहुंचे राहुल (ETV Bharat)

'जय बापू, जय भीम और जय संविधान' से चुनावी प्रचार का आगाज: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम नेता अपने ढंग से मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं. अपने खोए हुए जनाधार को वापस हासिल करने के लिए दिल्ली में कांग्रेस एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. बता दें कि सोमवार को राहुल गांधी ने दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा में "जय बापू, जय भीम और जय संविधान" जनसभा को संबोधित किया था.

केजरीवाल और मोदी में में कोई फर्क नहीं: सीलमपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था, "केजरीवाल सत्ता में आए और कहा कि दिल्ली साफ कर दूंगा, भ्रष्टाचार मिटा दूंगा, पेरिस बना दूंगा. अब हालात ऐसे हैं कि भयानक प्रदूषण है. लोग बीमार रहते हैं. लोग बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. जैसे मोदी झूठे वादे और प्रचार करते हैं, वैसे ही झूठे वादे केजरीवाल करते हैं. इन दोनों में कोई फर्क नहीं है."

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 13 जनवरी को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने पहली जनसभा को संबोधित किया. सोमवार की देर शाम राहुल गांधी दिल्ली के सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार के दौरान अन्य राजनीतिक दल बीजेपी हो या आम आदमी पार्टी, इनके शीर्ष नेता चुनाव मैदान में पहले से ही उतरे हुए है.

ये भी पढ़ें :

दिल्ली के सीलमपुर में बोले राहुल- मोदी-केजरीवाल में फर्क नहीं, प्रचार और झूठे वादे करने में दोनों एक

'कांग्रेस की घोषणाएं हवाई नहीं, सरकार में आने पर हम वादे पूरे करते हैं...' दिल्ली कांग्रेस प्रभारी से खास बातचीत

दिल्ली चुनावः कांग्रेस का बड़ा ऐलान, युवाओं को हर महीने 8,500 रुपए देने का वादा

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की एक और घोषणा, महाकुंभ की तर्ज पर दिल्ली में मनाएंगे छठ महापर्व

भाजपा और आप दोनों अखंड भ्रष्टाचार में डूबी हुई हैंः आलोक शर्मा

Last Updated : Jan 14, 2025, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.