रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सोमवार को कांग्रेस भवन में संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि कांग्रेस के न्याय-पत्र से और सर्वे में बीजेपी की 123 सीट कम होने के अनुमान से भाजपा में खलबली मची हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बौखलाए हुए हैं. यही वजह है कि चुनावी मंच से वह अनाप-शनाप बोल रहे हैं. राजेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा चुनाव हार चुकी है. डर सिर्फ इस बात का है कि अपनी संभावित हार से घबराई भाजपा कहीं त्योहार के माहौल को खराब करने की कोशिश न करें, इसलिए हम सबको अलर्ट रहने की जरूरत है .
लोकसभा चुनाव में 180 का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकेगी भाजपाः राजेश ठाकुर
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने दावा करते हुए कहा कि भाजपा लोकसभा चुनाव में 180 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी. यह उनकी खुद की एजेंसियों के सर्वे से जगजाहिर हो चुका है. जिससे पीएम नरेंद्र मोदी विचलित हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि 10 साल सत्ता में रहने के बाद भी भाजपा को कार्यों के आधार पर वोट मांगने से डर लग रहा है. घबराई भाजपा फिर से अपनी घिसी-पिटी धार्मिक भेदभाव, हिंदू-मुसलमान वाली स्क्रिप्ट चुनावी मंच से पढ़ रही है.
कांग्रेस का घोषणा पत्र कागज का टुकड़ा नहीं, न्याय पत्र हैः प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष
कांग्रेस का घोषणा पत्र कागज नहीं, बल्कि न्याय पत्र है और यह हर उस समस्या का समाधान है जो एनडीए ने अपने 10 वर्षों के शासनकाल में जनता पर थोपी है. भाजपा मतों के ध्रुवीकरण के लिए सांप्रदायिक माहौल बनाने में माहिर है. ऐसे में हर कांग्रेसी को सजग रहना होगा. कांग्रेस के घोषणा पत्र में किसान, युवा, महिला, श्रमिक और ओबीसी सहित सभी वर्गों की कल्याण की बात का जिक्र है.
पीएम मोदी पर लगाया जनता को मूल मुद्दे से भटकाने का आरोप
राजेश ठाकुर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी हर बार की तरह देश की जनता को मूल मुद्दे से भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी बौखलाहट में बिना सोचे-विचारे कांग्रेस घोषणा पत्र पर मुस्लिम लीग की छाप होने का जुमला जड़ दिया. जबकि हकीकत यह है कि भाजपा की पुरखें श्यामा प्रसाद मुखर्जी मुस्लिम लीग के साथ मिलकर 1942 में बंगाल, सिंध, एन डब्लू एफपी में सरकार चला रहे थे. अंग्रेजों को सलाह दे रहे थे कि आंदोलन का दमन कैसे किया जाए.