मुंबई: शुरुआती रुझानों में शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे वर्ली विधानसभा सीट से जीत गए हैं. उन्होंने अपने प्रतिद्विंदी शिवसेना नेता मिलिंद देवड़ा को 9 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया है. दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला.
आदित्य ठाकरे वर्ली निर्वाचन क्षेत्र से मौजूदा विधायक हैं. 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में आदित्य ठाकरे ने एनसीपी के सुरेश माने को हराकर 69 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल किए थे. वहीं, इस साल की शुरुआत में मिलिंद देवड़ा कांग्रेस छोड़कर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए थे. मिलिंद देवड़ा भी एक प्रतिष्ठित राजनीतिक परिवार से आते हैं. उनके पिता मुरली देवड़ा कांग्रेस के दिग्गज नेता थे.
देवड़ा 2004 के आम चुनाव में लड़े और जीते थे. वे 14वीं लोकसभा के सबसे युवा सांसद थे. वे 2009 में दक्षिण मुंबई निर्वाचन क्षेत्र से फिर से सांसद चुने गए. हालांकि, 2014 से शिवसेना के अरविंद सावंत मुंबई दक्षिण से लोकसभा चुनाव जीतते आ रहे हैं.
महायुति गठबंधन को बढ़त
चुनाव आयोग ने पोस्टल बैलेट की गिनती के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने शुरुआती बढ़त हासिल कर ली है.सुबह 9.30 बजे तक आए रुझानों में महायुति 121 सीटों पर आगे चल रही थी, जबकि महा विकास अघाड़ी (MVA) 27 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
गौरतलब है कि आदित्य ठाकरे, ठाकरे परिवार से विधानसभा चुनाव लड़ने वाले पहले व्यक्ति थे. उनके दादा बाल ठाकरे, उनके पिता उद्धव ठाकरे और उनके चाचा राज ठाकरे ने कभी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा. आदित्य ठाकरे के चचेरे भाई अमित ठाकरे भी 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में खड़े हैं.
झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की गिनती जारी
गौरतलब है कि 2024 के झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के साथ-साथ 15 राज्यों के उपचुनावों के नतीजों के लिए शनिवार सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हुई. सभी की निगाहें सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन और महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन के बीच लड़ाई के नतीजे पर हैं. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कम से कम 20 राउंड की मतगणना होगी.
यह भी पढ़ें- बारामती में चाचा-भतीजे के बीच मुकाबला, अजित पवार ने बनाई बढ़त