ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: एक ही परिवार के चार लोग अपार्टमेंट में मृत पाए गए - KARNATAKA MURDER SUICIDE

कर्नाटक के मैसूरु में एक दुखद घटना हुई. परिवार के चार सदस्य फ्लैट में मृत पाए गए.

four of same family found dead at apartment in Mysuru
कर्नाटक के इसी फ्लैट में परिवार के 4 सदस्य मृत पाए गए (ETV Bharat Karnataka Desk)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 17, 2025, 11:28 AM IST

मैसूरु: शहर के विश्वेश्वरैया नगर स्थित एक अपार्टमेंट में सोमवार को एक ही परिवार के चार सदस्य मृत पाए गए. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. आशंका है कि परिवार के मुखिया ने पत्नी और बच्चों को मारने के बाद आत्महत्या कर ली. उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया इसके बारे में पता नहीं चल सका है. फिलहाल कर्नाटक पुलिस सभी दृष्टिकोणों से घटना की जांच में जुटी है.

जानकारी के अनुसार चेतन अपने परिवार के साथ अपार्टमेंट में रहता था. परिवार के सभी सदस्य आज फ्लैट में मृत पाए गए. आस पड़ोस के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार चेतन ने अपने परिवार के सदस्यों को जहर खिलाकर मार डाला और फिर आत्महत्या कर ली.

हालांकि उसके इस कदम के पीछे की सही वजह का पता अभी नहीं चल पाया है. संदेह है कि चेतन ने अपनी मां, पत्नी और बेटे को जहर देने के बाद आत्महत्या कर ली. चेतन मूल रूप से हासन जिले का रहने वाला था. संदेह है कि उसने अधिक कर्ज के कारण आत्महत्या की लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि वह कर्ज में डूबा था और फिर ये कदम उठाया.

पुलिस कमिश्नर सीमा लाटकर, डीसीपी जान्हवी और विद्यारण्यपुरम इंस्पेक्टर मोहित मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की. विद्यारण्यपुरम थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान चेतन (45), उसकी पत्नी रूपाली (43), उनके बेटे कुशाल (15) और चेतन की मां प्रियंवदा (62) के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- जंगल में मवेशी चराने गई थी महिला, हाथी ने रौंदा, एक युवक भी मारा गया

मैसूरु: शहर के विश्वेश्वरैया नगर स्थित एक अपार्टमेंट में सोमवार को एक ही परिवार के चार सदस्य मृत पाए गए. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. आशंका है कि परिवार के मुखिया ने पत्नी और बच्चों को मारने के बाद आत्महत्या कर ली. उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया इसके बारे में पता नहीं चल सका है. फिलहाल कर्नाटक पुलिस सभी दृष्टिकोणों से घटना की जांच में जुटी है.

जानकारी के अनुसार चेतन अपने परिवार के साथ अपार्टमेंट में रहता था. परिवार के सभी सदस्य आज फ्लैट में मृत पाए गए. आस पड़ोस के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार चेतन ने अपने परिवार के सदस्यों को जहर खिलाकर मार डाला और फिर आत्महत्या कर ली.

हालांकि उसके इस कदम के पीछे की सही वजह का पता अभी नहीं चल पाया है. संदेह है कि चेतन ने अपनी मां, पत्नी और बेटे को जहर देने के बाद आत्महत्या कर ली. चेतन मूल रूप से हासन जिले का रहने वाला था. संदेह है कि उसने अधिक कर्ज के कारण आत्महत्या की लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि वह कर्ज में डूबा था और फिर ये कदम उठाया.

पुलिस कमिश्नर सीमा लाटकर, डीसीपी जान्हवी और विद्यारण्यपुरम इंस्पेक्टर मोहित मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की. विद्यारण्यपुरम थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान चेतन (45), उसकी पत्नी रूपाली (43), उनके बेटे कुशाल (15) और चेतन की मां प्रियंवदा (62) के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- जंगल में मवेशी चराने गई थी महिला, हाथी ने रौंदा, एक युवक भी मारा गया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.