मैसूरु: शहर के विश्वेश्वरैया नगर स्थित एक अपार्टमेंट में सोमवार को एक ही परिवार के चार सदस्य मृत पाए गए. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. आशंका है कि परिवार के मुखिया ने पत्नी और बच्चों को मारने के बाद आत्महत्या कर ली. उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया इसके बारे में पता नहीं चल सका है. फिलहाल कर्नाटक पुलिस सभी दृष्टिकोणों से घटना की जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार चेतन अपने परिवार के साथ अपार्टमेंट में रहता था. परिवार के सभी सदस्य आज फ्लैट में मृत पाए गए. आस पड़ोस के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार चेतन ने अपने परिवार के सदस्यों को जहर खिलाकर मार डाला और फिर आत्महत्या कर ली.
हालांकि उसके इस कदम के पीछे की सही वजह का पता अभी नहीं चल पाया है. संदेह है कि चेतन ने अपनी मां, पत्नी और बेटे को जहर देने के बाद आत्महत्या कर ली. चेतन मूल रूप से हासन जिले का रहने वाला था. संदेह है कि उसने अधिक कर्ज के कारण आत्महत्या की लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि वह कर्ज में डूबा था और फिर ये कदम उठाया.
पुलिस कमिश्नर सीमा लाटकर, डीसीपी जान्हवी और विद्यारण्यपुरम इंस्पेक्टर मोहित मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की. विद्यारण्यपुरम थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान चेतन (45), उसकी पत्नी रूपाली (43), उनके बेटे कुशाल (15) और चेतन की मां प्रियंवदा (62) के रूप में हुई है.