ETV Bharat / entertainment

पॉप सिंगर शकीरा अस्पताल में भर्ती, कॉन्सर्ट हुए रद्द, फैंस के लिए आया ये लेटेस्ट मैसेज - POP SINGER SHAKIRA HOSPITALIZED

पॉप सिंगर शकीरा को अस्पताल में भर्ती किया गया है. अस्वस्थ होने के कारण उनका पेरू कॉन्सर्ट भी कैंसल हो गया है.

Shakira
शकीरा (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 17, 2025, 11:05 AM IST

Updated : Feb 17, 2025, 11:47 AM IST

वाशिंगटन (यूएस): पॉप सिंगर शकीरा ने हाल ही में पेरू में अपना एक शो "पेट की समस्या" के कारण रद्द कर दिया. लास मुजेरेस या नो लोरान वर्ल्ड टूर के दौरान उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसकी पुष्टि खुद शकीरा ने की है.

16 फरवरी आधी रात शालिरा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर स्पेनिश लैंग्वेज में कुछ स्टेटमेंट पोस्ट किए हैं. जिनमें उन्होंने हेल्थ के बारे में बताया है. पहले पोस्ट में लिखा है, 'मुझे आपको यह बताते हुए दुख हो रहा है कि कल रात मुझे पेट दर्द के कारण इमरजेंसी रूम में जाना पड़ा और मैं इस समय अस्पताल में भर्ती हूं. मेरा इलाज कर रहे डॉक्टरों ने मुझे बताया है कि मैं आज रात कॉन्सर्ट कर पाऊंगी. मैं उस स्थिति में नहीं हूं. आज स्टेज पर न जा पाने से मैं बहुत दुखी हूं. मैं अपने प्यारे पेरूवियन दर्शकों से फिर से मिलने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं'.

Pop Singer Shakira post
शकीरा का पोस्ट (Instagram)

स्टेटमेंट में आगे लिखा है, 'मुझे उम्मीद है कि कल मैं बेहतर हो जाऊंगी और वे मुझे जल्द से जल्द डिस्चार्ज कर देंगे ताकि मैं वह शो कर सकूं, जो मैंने आप सभी के लिए तैयार किया है.मेरी टीम और प्रमोटर आपसे मिलने के लिए पहले से ही एक नई तारीख पर काम कर रहे हैं. आपकी अंडरस्टैंडिंग के लिए थैंक्यू. आई लव यू ऑल.'

फैंस के लिए शकीरा का मैसेज
वहीं, आज 17 फरवरी को सिंगर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नया पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया है. अपने लेटेस्ट पोस्ट में शकीरा ने लिखा है, 'आप सभी को आपके प्यार भरे मैसेज के लिए थैंक्यू. आप मुझे बहुत ताकत देते हो. सहे दिल से आप सबको आई लव यू.'

Pop Singer Shakira post
शकीरा की लेटेस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram)

शकीरा के अस्पताल में भर्ती होने की खबर 11 फरवरी को रियो डी जेनेरियो में अपने लास मुजेरेस या नो लोरान टूर की शुरुआत करने के कुछ ही दिनों बाद आई है. 2 फरवरी को 67वें ग्रैमी अवार्ड्स में पॉप सिंगर ने लास मुजेरेस या नो लोरान के लिए बेस्ट लैटिन पॉप एल्बम का अवॉर्ड जीता था, जो सात सालों में उनका पहला एल्बम था.

यह भी पढ़ें:

वाशिंगटन (यूएस): पॉप सिंगर शकीरा ने हाल ही में पेरू में अपना एक शो "पेट की समस्या" के कारण रद्द कर दिया. लास मुजेरेस या नो लोरान वर्ल्ड टूर के दौरान उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसकी पुष्टि खुद शकीरा ने की है.

16 फरवरी आधी रात शालिरा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर स्पेनिश लैंग्वेज में कुछ स्टेटमेंट पोस्ट किए हैं. जिनमें उन्होंने हेल्थ के बारे में बताया है. पहले पोस्ट में लिखा है, 'मुझे आपको यह बताते हुए दुख हो रहा है कि कल रात मुझे पेट दर्द के कारण इमरजेंसी रूम में जाना पड़ा और मैं इस समय अस्पताल में भर्ती हूं. मेरा इलाज कर रहे डॉक्टरों ने मुझे बताया है कि मैं आज रात कॉन्सर्ट कर पाऊंगी. मैं उस स्थिति में नहीं हूं. आज स्टेज पर न जा पाने से मैं बहुत दुखी हूं. मैं अपने प्यारे पेरूवियन दर्शकों से फिर से मिलने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं'.

Pop Singer Shakira post
शकीरा का पोस्ट (Instagram)

स्टेटमेंट में आगे लिखा है, 'मुझे उम्मीद है कि कल मैं बेहतर हो जाऊंगी और वे मुझे जल्द से जल्द डिस्चार्ज कर देंगे ताकि मैं वह शो कर सकूं, जो मैंने आप सभी के लिए तैयार किया है.मेरी टीम और प्रमोटर आपसे मिलने के लिए पहले से ही एक नई तारीख पर काम कर रहे हैं. आपकी अंडरस्टैंडिंग के लिए थैंक्यू. आई लव यू ऑल.'

फैंस के लिए शकीरा का मैसेज
वहीं, आज 17 फरवरी को सिंगर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नया पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया है. अपने लेटेस्ट पोस्ट में शकीरा ने लिखा है, 'आप सभी को आपके प्यार भरे मैसेज के लिए थैंक्यू. आप मुझे बहुत ताकत देते हो. सहे दिल से आप सबको आई लव यू.'

Pop Singer Shakira post
शकीरा की लेटेस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram)

शकीरा के अस्पताल में भर्ती होने की खबर 11 फरवरी को रियो डी जेनेरियो में अपने लास मुजेरेस या नो लोरान टूर की शुरुआत करने के कुछ ही दिनों बाद आई है. 2 फरवरी को 67वें ग्रैमी अवार्ड्स में पॉप सिंगर ने लास मुजेरेस या नो लोरान के लिए बेस्ट लैटिन पॉप एल्बम का अवॉर्ड जीता था, जो सात सालों में उनका पहला एल्बम था.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Feb 17, 2025, 11:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.