हैदराबाद: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ दिल लुमिनाटी टूर 2024 के अगले इवेंट के लिए लखनऊ में थे. 20 नवंबर को सिंगर ने लखनऊ से अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर अपने फैंस को बताया कि वे नवाबों की नगरी में दस्तक के चुके हैं. बीते गुरुवार (22 नवंबर) को उन्होंने शहर में अपना लाइव कॉन्सर्ट किया है. इवेंट से सिंगर ने अपना लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे एंकर को आड़े हाथ लेते हुए सेंसरशिप पर प्रतिक्रिया दी है.
पंजाबी सिंगर ने 22 नवंबर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है और अपने अगले इवेंट के बारे में जानकारी देते हुए सेंसरशिप की बात कही है. वीडियो की शुरुआत में दिलजीत को सभी का शुक्रिया अदा करते हुए देखा जा सकता है.
प्रतिस्पर्धा के पर अपनी राय रखते हुए सिंगर कहते हैं, 'कुछ दिनों से मीडिया में बातें चल रही है कि दिलजीत वर्सेस... मैं साफ करना चाहता हू कि दिलजीत वर्सेस कुछ नहीं है. मैं सबसे प्यार करता हूं. बहुत प्यार करता हूं. मेरा किसी के साथ मुकाबला नहीं है. मैंने जब से इंडिया टूर शुरू किया है चाहे वो दिल्ली था, जयपुर था, हैदराबाद, हैदराबाद तो बहुत अच्छा था. बहुत प्यारे लोग थे, अहमदाबाद और लखनऊ. मुझे बहुत खुशी हुई यहां आकर. थैंक्यू. सभी का दिल से थैंक्यू'.
दिलजीत ने गिनवाए अपने हिट गानें
टीवी एंकर के बारे में बात करते हुए दिलजीत ने कहा, 'एक एंकर साहब है. वो मुझे चैलेंज दे रहे थे कि दिलजीत शराब के बिना गाना हिट करके दिखाए. मैं बताना चाहूंगा सर 'बॉर्न टू शाइन', 'गोट', 'हस हस', 'लवर', 'किन्नी किन्नी' बॉलीवुड में अभी नए नाम है. मैंने बहुत सारे गाने है, जो पटियाला पैक से ज्यादा स्ट्रीम करते हैं. तो जो आपका (एंकर का) चैलेंज हैं वो तो वैसे ही बेकार हो गया, क्योंकि मेरा ऑलरेडी बहुत सारे ऐसे गाने हैं जो हिट हैं. पटियाला पैक से बहुत ज्यादा हिट हैं'.
'कलाकार आपको सॉफ्ट टारगेट लगते हैं इसलिए...'
फैंस से बाते करते हुए दिलजीत ने सेंसरशिप पर कहा, 'मैं अपने गानों को डिफेंड नहीं कर रहा. ना मैं खुद को डिफेंड कर रहा. मैं बस इतना चाहता हूं कि अगर आप गानों पर सेंसरशिप लगाना चाहते हो तो वो सेंसरशिप भारतीय सिनेमा में भी होना चाहिए. भारतीय सिनेमा में जितना बड़ा गम उतना बढ़ा हीरो. कौन-सा ऐसा बड़ा एक्टर है, जिसने शराब का सीन या गाना नहीं किया है? है कोई, याद आ रहा? मेरे को तो कोई ऐसा एक्टर याद नहीं आ रहा है. तो आपको अगर सेंसरशिप लगाना है तो प्लीज सब पर लगाओ, मैं बस इतना ही चाहता हूं. मैं बंद कर दूंगा उसी दिन से. सरकार को तो साइड कर देते हैं, क्योंकि उन्होंने तो खुद कहा कि सरकार को रहने दो तो उन्हें रहने देते हैं. आप सेंसरशिप सेम लगा दो. जो भारतीय सिनेमा में है वहीं गानों में है. कलाकार आपको सॉफ्ट टारगेट लगते हैं इसलिए गाने वाले जो सिंगर हैं, उन्हें आप छेड़ते हो'.
दिलजीत ने न्यूज एंकर को दिया ये चैलेंज
अपनी उपलब्धि गिनवाते हुए सिंगर ने कहा, 'सर मैं आपको जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि मैंने जो फिल्में की हैं, उनको नेशनल अवॉर्ड्स भी मिला है. तो हमारा काम सस्ता काम नहीं है. अगर सामने लिखा हो कि शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और उसी के सामने हम गाना गाने लगे, क्या ये सही है. ऐसा नहीं होना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हुए तो ऐसा लगेगा कि आप किसी खास बंदे को टारगेट कर रहे हो. अगर आपने ऐसी लगत न्यूज फैलाई है तो इसे कहते हैं फेक न्यू. फेक न्यूज फैलाने से क्या मुझे वो बाते चुभ गई हैं, बिल्कुल नहीं. क्या मैं गुस्सा हूं? क्या आपको मेरे चेहरे से लगता है कि मैं गुस्सा हूं, बिल्कुल नहीं. ये आपकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि आप सही न्यूज फैलाएं. तो मैं भी आपको चैलेंज देता हूं कि आप सही न्यूज दिखाए'.
UP LUCKNOW 🇮🇳
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) November 22, 2024
YOG 🪷 pic.twitter.com/XawCTVdKOO
शराब वाले गानें पर बादशाह का बयान
दिलजीत को बड़ा भाई मानने वाले सिंगर बादशाह का शराब वाले गानें पर चल रहे विवाद की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने इस मामले में दिलजीत दोसांझ का समर्थन किया है. बादशाह ने कहा कि एक कलाकार का काम समाज का आईना दिखाना होता है. उन्होंने कहा, 'वह (दिलजीत) बिल्कुल सही कह रहे हैं. आप उन्हें शराब के बारे में गाने न गाने या बनाने के लिए कह रहे हैं, लेकिन फिर आप हर जगह शराब बेच रहे हैं. उन्हें क्यों नहीं बनाया जाना चाहिए? एक कलाकार समाज का प्रतिनिधित्व करता है और यही बात उन्हें अनुरूप बनाता है. यही कारण है कि लोग उन्हें लोग पसंद करते हैं. वे उन चीजों के बारे में बोलते हैं जो पूरी दुनिया कहना चाहती है'.
क्या है मामला?
अहमदाबाद से पहले दिलजीत ने हैदराबाद में अपना लाइव कॉन्सर्ट किया था. इस इवेंट से पहले उन्हें तेलंगाना सरकार से नोटिस मिला था, जिसमें उन्हें शराब पर बने गाने को न गाने की सलाह दी गई थी. नोटिस के अनुसार, दिलजीत गाने के जरिए शराब को बढ़ावा और एड करने का काम कर रहे थे. इससे भी पहले पिछले महीने नई दिल्ली में एक लाइव शो में दिलजीत दोसांझ के शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने गाए जाने के वीडियो साक्ष्य का हवाला दिया था.