ETV Bharat / state

केजरीवाल की जमानत कराने वाले कुलदीप मित्तल BJP में शामिल; ...दिल्ली में AAP को बड़ा झटका - KULDEEP MITTAL JOINS BJP

केजरीवाल को शराब घोटाले में जमानत देने वाले आम आदमी पार्टी के नेता कुलदीप मित्तल भाजपा में शामिल

दिल्ली में AAP को बड़ा झटका
दिल्ली में AAP को बड़ा झटका (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 21, 2025, 8:07 PM IST

Updated : Jan 21, 2025, 10:32 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. आम आदमी पार्टी के रोहिणी से पार्षद का चुनाव लड़ चुके कुलदीप मित्तल भाजपा में शामिल हो गए हैं. रोहिणी सीट से भाजपा के उम्मीदवार विजेंद्र गुप्ता और केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने दिल्ली बीजेपी कार्यालय में पटका पहनाकर उन्हें पार्टी में शामिल किया.

विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि कुलदीप मित्तल वो शख्स हैं जिन्होंने केजरीवाल के शराब घोटाले में 10 लाख की जमानत दी थी. आज भाजपा में शामिल होने के बाद मित्तल ने कहा, आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार में डूबी है और उनके नेताओं पर उनके कार्यकर्ताओं व अन्य नेताओं का भरोसा टूट रहा है. अब आप खुद समझ सकते हैं कि, जमानत देने वाले भी अब केजरीवाल पर विश्वास नहीं कर रहे हैं.

कुलदीप रोहिणी क्षेत्र से आप पार्टी से विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए प्रबल दावेदार थे. इसके अलावा, आबकारी नीति में भ्रष्टाचार के आरोपी केजरीवाल को जेल से बाहर लाने के लिए उन्होंने जमानत भी दे रखी है. भाजपा नेताओं ने उम्मीद जताई कि कुलदीप अपने योगदान से भाजपा को रोहिणी क्षेत्र में मजबूती प्रदान करेंगे.

भगवान राम और माता सीता का अपमान: मीडिया को संबोधित करते हुए विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के मुखिया केजरीवाल द्वारा रामायण के प्रसंग को लेकर की गई टिप्पणी पर गहरा रोष व्यक्त किया है और कहाकि अपनी टिप्पणी को लेकर केजरीवाल को पूरे देश के हिंदू समाज से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने अपनी टिप्पणी से भगवान राम और माता सीता का अपमान किया है.

झूठे सनातनी केजरीवाल की खुली पोल: केजरीवाल पर आक्रामक शैली में तंज करते हुए विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री रह चुके केजरीवाल की रामायण के प्रति अनभिज्ञता ने उनके झूठे सनातनी प्रेम की पोल खोल दी है. उन्होंने कहा कि जिस प्रसंग को इस देश का बच्चा-बच्चा जानता है उसे गलत ढंग से तोड़ मरोड़ कर पेश कर केजरीवाल ने करोड़ों हिंदुओं की आस्था के साथ घिनौना मजाक किया है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर का विरोध करने वाले केजरीवाल को पता होना चाहिए कि भगवान राम करोड़ों हिंदुओं की आस्था के केंद्र हैं.

उन्होंने कहा कि इस देश के 140 करोड़ हिंदू केजरीवाल को इस बयान के लिए कभी माफ नहीं करेंगे और आने वाले दिल्ली चुनाव में केजरीवाल और उनके प्रत्याशियों की जमानत जब्त करवा कर सबक सिखाएंगे. गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं में अपनी हार सामने देकर बहुत बेचैनी है और उनकी हालत 'खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे' जैसी हो गई है. उन्होंने कहा कि एक तरफ तो केजरीवाल हनुमान मंदिर जाकर अपनी श्रद्धा का ढोंग रचते हैं और दूसरी तरफ ऐसी अमर्यादित टिप्पणी करके भगवान राम का अपमान करते हैं.

ये भी पढ़ें:

  1. "इस बार जमानत जब्त हो जाएगी"...जानिए प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल के लिए ऐसा क्यों कहा ?
  2. 'पानी में डाल देना वोट लेकिन, दलित विरोधी केजरीवाल को मत देना', ...कांग्रेस ने AAP पर साधा निशाना
  3. Delhi Election 2025: केजरीवाल से भिड़ने के लिए जहां से उतरे हैं दो पूर्व सीएम के बेटे, जानिए क्या है जनता का मूड !
  4. दिल्ली चुनाव 2025: नामांकन प्रक्रिया के बीच Disqualify को लेकर क्यों भिड़े केजरीवाल और प्रवेश वर्मा, जानिए
  5. PM नरेंद्र मोदी या पूर्व CM केजरीवाल, आख़िर किसके चेहरे पर बनेगी दिल्ली की सरकार ? जानने के लिए पढ़ें

नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. आम आदमी पार्टी के रोहिणी से पार्षद का चुनाव लड़ चुके कुलदीप मित्तल भाजपा में शामिल हो गए हैं. रोहिणी सीट से भाजपा के उम्मीदवार विजेंद्र गुप्ता और केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने दिल्ली बीजेपी कार्यालय में पटका पहनाकर उन्हें पार्टी में शामिल किया.

विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि कुलदीप मित्तल वो शख्स हैं जिन्होंने केजरीवाल के शराब घोटाले में 10 लाख की जमानत दी थी. आज भाजपा में शामिल होने के बाद मित्तल ने कहा, आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार में डूबी है और उनके नेताओं पर उनके कार्यकर्ताओं व अन्य नेताओं का भरोसा टूट रहा है. अब आप खुद समझ सकते हैं कि, जमानत देने वाले भी अब केजरीवाल पर विश्वास नहीं कर रहे हैं.

कुलदीप रोहिणी क्षेत्र से आप पार्टी से विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए प्रबल दावेदार थे. इसके अलावा, आबकारी नीति में भ्रष्टाचार के आरोपी केजरीवाल को जेल से बाहर लाने के लिए उन्होंने जमानत भी दे रखी है. भाजपा नेताओं ने उम्मीद जताई कि कुलदीप अपने योगदान से भाजपा को रोहिणी क्षेत्र में मजबूती प्रदान करेंगे.

भगवान राम और माता सीता का अपमान: मीडिया को संबोधित करते हुए विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के मुखिया केजरीवाल द्वारा रामायण के प्रसंग को लेकर की गई टिप्पणी पर गहरा रोष व्यक्त किया है और कहाकि अपनी टिप्पणी को लेकर केजरीवाल को पूरे देश के हिंदू समाज से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने अपनी टिप्पणी से भगवान राम और माता सीता का अपमान किया है.

झूठे सनातनी केजरीवाल की खुली पोल: केजरीवाल पर आक्रामक शैली में तंज करते हुए विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री रह चुके केजरीवाल की रामायण के प्रति अनभिज्ञता ने उनके झूठे सनातनी प्रेम की पोल खोल दी है. उन्होंने कहा कि जिस प्रसंग को इस देश का बच्चा-बच्चा जानता है उसे गलत ढंग से तोड़ मरोड़ कर पेश कर केजरीवाल ने करोड़ों हिंदुओं की आस्था के साथ घिनौना मजाक किया है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर का विरोध करने वाले केजरीवाल को पता होना चाहिए कि भगवान राम करोड़ों हिंदुओं की आस्था के केंद्र हैं.

उन्होंने कहा कि इस देश के 140 करोड़ हिंदू केजरीवाल को इस बयान के लिए कभी माफ नहीं करेंगे और आने वाले दिल्ली चुनाव में केजरीवाल और उनके प्रत्याशियों की जमानत जब्त करवा कर सबक सिखाएंगे. गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं में अपनी हार सामने देकर बहुत बेचैनी है और उनकी हालत 'खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे' जैसी हो गई है. उन्होंने कहा कि एक तरफ तो केजरीवाल हनुमान मंदिर जाकर अपनी श्रद्धा का ढोंग रचते हैं और दूसरी तरफ ऐसी अमर्यादित टिप्पणी करके भगवान राम का अपमान करते हैं.

ये भी पढ़ें:

  1. "इस बार जमानत जब्त हो जाएगी"...जानिए प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल के लिए ऐसा क्यों कहा ?
  2. 'पानी में डाल देना वोट लेकिन, दलित विरोधी केजरीवाल को मत देना', ...कांग्रेस ने AAP पर साधा निशाना
  3. Delhi Election 2025: केजरीवाल से भिड़ने के लिए जहां से उतरे हैं दो पूर्व सीएम के बेटे, जानिए क्या है जनता का मूड !
  4. दिल्ली चुनाव 2025: नामांकन प्रक्रिया के बीच Disqualify को लेकर क्यों भिड़े केजरीवाल और प्रवेश वर्मा, जानिए
  5. PM नरेंद्र मोदी या पूर्व CM केजरीवाल, आख़िर किसके चेहरे पर बनेगी दिल्ली की सरकार ? जानने के लिए पढ़ें
Last Updated : Jan 21, 2025, 10:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.