हैदराबाद: साइंस-टेक फील्ड से आज बहुत सारी बड़ी ख़बरें आई हैं. कुछ प्रोडक्ट्स लॉन्च किए गए हैं, तो कुछ अपकमिंग प्रोडक्ट्स की डिटेल्स का पता चला है. आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल में आज यानी 21 जनवरी 2025 की कुछ बड़ी टेक न्यूज़ के बारे में बताते हैं, जो आज की बड़ी सुर्खियों में शामिल रहीं हैं.
Samsung Galaxy S25 सीरीज के लीक एआई फीचर्स
22 जनवरी को सैमसंग अपने एक एनुअल इवेंट में नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाली है. इस सीरीज के फोन्स को कंपनी कई नए एआई फीचर्स के साथ लॉन्च कर सकती है. टिप्स्टर एवन ब्लैस ने इस अपकमिंग फोन सीरीज की एक प्रमोशनल वीडियो लीक की. इस वीडियो में सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज में आने वाले कई एआई फीचर्स को देखा गया है. इनमें Brief Now, सैमसंग की फर्स्ट-पार्टी ऐप्स में Gemini AI सपोर्ट, AI Night Mode और AI Audio Eraser जैसे कई फीचर्स शामिल हैं.
Nothing Phone 3 की टीज़र रिलीज़
नथिंग आने वाले कुछ महीनों में अपना नया फोन- Nothing Phone 3 लॉन्च करने वाली है. नथिंग ने आज दोपहर में अपने अपकमिंग फोन का एक टीज़र अपने आधिकारिक एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर रिलीज़ किया है, जो शायद Nothing Phone 3 का हो सकता है. टीज़र के जरिए कंपनी ने संकेत दिया है कि उनका अगला फोन एक नेक्स्ट-जेनरेशन फोन होगा. फोन का डिजाइन Arcanine Pokemon से इंस्पायर्ड हो सकता है.
— Nothing (@nothing) January 21, 2025
Snapdragon 8 Elite का नया वर्ज़न
चिपसेट बनाने वाली दुनिया की सबसे लोकप्रिय कंपनियों में से एक क्वालकॉम ने अपने एक हाई-एंड चिपसेट Snapdragon 8 Elite के एक नए वेरिएंट का ऐलान किया है. यह चिपसेट 7-कोर स्टेअप के साथ आता है. इसमें 4.32 GHz तक के क्लोक्ड करने वाले 2 प्राइम कोर्स हैं, जबकि 3.53 GHz तक के क्लोक्ड वाले 5 परफॉर्मेंस कोर्स दिए गए हैं. आपको बता दें कि Snapdragon 8 Elite के असली और पुराने वर्ज़न में कुल 8 कोर्स दिए गए हैं.
Noise ने लॉन्च किए स्मार्टवॉच
नॉयस ने भारत में दो नए स्मार्टवॉच लॉन्च किए हैं, जिनमें Noise ColorFit Pro 6 और Noise ColorFit Pro 6 MAX शामिल हैं. ये स्मार्टवॉच यूज़र्स की एक्टिविटी को एनालाइज़ करते हैं और उन्हें इंटेलीजेंस एडवाइस में बदल देते गैं. इसके अलावा ये एआई की मदद से स्लिप इनसाइट्स भी शेयर करते हैं, ताकि यूज़र्स अपनी सेहत का पूरा और सटीक ख्याल रख सकें. इनकी कीमत 5,999 रुपये से शुरू होती है.
iPhone SE 4 का फीचर लीक
अपकमिंग फोन्स के बारे में जानकारी देने वाले लोकप्रिय टिप्स्टर्स में से एक एवन ब्लैस ने अपनी एक लेटेस्ट लीक रिपोर्ट के जरिए iPhone SE 4 के बारे में जानकारी दी है. लीक रिपोर्ट के मुताबिक, इस अपकमिंग आईफोन में डायनमिक आईलैंड फीचर भी हो सकता है. इस फीचर की मदद से यूज़र्स को लॉक स्क्रीन में भी पील-शेप का नॉच दिखाई देगा और उसमें फोन में आने वाली नोटिफिकेशन्स और अलर्ट की जानकारी मिलेगी. इस फोन को मार्च या अप्रैल 2025 में लॉन्च किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें;