ETV Bharat / entertainment

'डर और दहशत का नया चेहरा', 'छावा' से अक्षय खन्ना का खूंखार अवतार आया सामने, क्रूर मूगल शासक 'औरंगजेब' बने एक्टर - CHHAAVA

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के बाद पीरियड ड्रामा 'छावा' से अक्षय खन्ना का खूंखार लुक रिलीज किया गया है.

Akshaye Khanna
'छावा' से अक्षय खन्ना का खूंखार अवतार आया सामने (Film Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 21, 2025, 7:57 PM IST

मुंबई: विक्की कौशल की मोस्ट अवेटेड फिल्म छावा का ट्रेलर रिलीज होने वाला है. जिसके लिए फैंस पहले से ही काफी एक्साइटेड हैं. वहीं मेकर्स भी दर्शकों को एक्साइटमेंट को बरकरार रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ट्रेलर रिलीज के पहले ही मेकर्स ने रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक रिलीज किया वहीं अब मेकर्स ने फिल्म से अक्षय खन्ना के लुक से भी पर्दा उठा दिया है.

औरंगजेब बने अक्षय खन्ना

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के शानदार लुक के बाद, अक्षय खन्ना का फर्स्ट लुक मेकर्स ने रिवील किया जिसमें वे काफी खूंखार लग रहे हैं. अक्षय फिल्म में क्रूर मुगल शासक कहे जाने वाले औरंगजेब की भूमिका निभा रहे हैं, जिसे डर और दहशत का चेहरा बताया गया है. आज, 21 जनवरी, 2025 को, आगामी फिल्म छावा के मेकर्स ने अक्षय खन्ना के किरदार के नए पोस्टर शेयर किए. उन्हें मुगल शहंशाह औरंगजेब के रूप में देखा जा सकता है. एक्टर का लुक इतना शानदार है कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा है. पोस्टर्स रिलीज करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, 'डर और दहशत का नया चेहरा - मुगल साम्राज्य के क्रूर शासक मुगल शहंशाह औरंगजेब के रूप में प्रेजेंट हैं अक्षय खन्ना. छावा का ट्रेलर कल रिलीज होगा. फिल्म 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

रश्मिका का फर्स्ट लुक भी आया सामने

बता दें आज 21 जनवरी को ही छावा से रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक रिवील किया गया है. जिसमें रश्मिका 'येसूबाई भोसले' के रोल में दिख रही हैं. रश्मिका मंदाना फिल्म छावा में छत्रपती संभाजी महाराज के पत्नी के रोल में होंगी, यह रोल विक्की कौशल निभा रहे हैं.

कब रिलीज होगा ट्रेलर

विक्की कौशल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर 'छावा' का नया पोस्टर और धांसू मोशन पोस्टर रिलीज करते हुए इसके ट्रेलर की रिलीज डेट अनाउंस की. विक्की ने कैप्शन लिखा, 'अग्नि भी वो, पानी भी वो, तूफान भी हो, शेर शिवा का छावा भी हो. छावा का ट्रेलर 22 जनवरी को रिलीज होने जा रहा है. छावा 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में आएगी'.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: विक्की कौशल की मोस्ट अवेटेड फिल्म छावा का ट्रेलर रिलीज होने वाला है. जिसके लिए फैंस पहले से ही काफी एक्साइटेड हैं. वहीं मेकर्स भी दर्शकों को एक्साइटमेंट को बरकरार रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ट्रेलर रिलीज के पहले ही मेकर्स ने रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक रिलीज किया वहीं अब मेकर्स ने फिल्म से अक्षय खन्ना के लुक से भी पर्दा उठा दिया है.

औरंगजेब बने अक्षय खन्ना

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के शानदार लुक के बाद, अक्षय खन्ना का फर्स्ट लुक मेकर्स ने रिवील किया जिसमें वे काफी खूंखार लग रहे हैं. अक्षय फिल्म में क्रूर मुगल शासक कहे जाने वाले औरंगजेब की भूमिका निभा रहे हैं, जिसे डर और दहशत का चेहरा बताया गया है. आज, 21 जनवरी, 2025 को, आगामी फिल्म छावा के मेकर्स ने अक्षय खन्ना के किरदार के नए पोस्टर शेयर किए. उन्हें मुगल शहंशाह औरंगजेब के रूप में देखा जा सकता है. एक्टर का लुक इतना शानदार है कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा है. पोस्टर्स रिलीज करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, 'डर और दहशत का नया चेहरा - मुगल साम्राज्य के क्रूर शासक मुगल शहंशाह औरंगजेब के रूप में प्रेजेंट हैं अक्षय खन्ना. छावा का ट्रेलर कल रिलीज होगा. फिल्म 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

रश्मिका का फर्स्ट लुक भी आया सामने

बता दें आज 21 जनवरी को ही छावा से रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक रिवील किया गया है. जिसमें रश्मिका 'येसूबाई भोसले' के रोल में दिख रही हैं. रश्मिका मंदाना फिल्म छावा में छत्रपती संभाजी महाराज के पत्नी के रोल में होंगी, यह रोल विक्की कौशल निभा रहे हैं.

कब रिलीज होगा ट्रेलर

विक्की कौशल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर 'छावा' का नया पोस्टर और धांसू मोशन पोस्टर रिलीज करते हुए इसके ट्रेलर की रिलीज डेट अनाउंस की. विक्की ने कैप्शन लिखा, 'अग्नि भी वो, पानी भी वो, तूफान भी हो, शेर शिवा का छावा भी हो. छावा का ट्रेलर 22 जनवरी को रिलीज होने जा रहा है. छावा 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में आएगी'.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.