ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024 Result: सभी 81 विधानसभा सीटों के लिए काउंटिंग शुरू, झामुमो ने मतगणना केंद्र के आसपास इंटरनेट बैन की मांग की - JHARKHAND VOTING COUNTING

झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है. प्रत्येक कॉउटिंग सेंटर के बाहर सुरक्षबलों की तैनाती की गई है.

jharkhand-assembly-election-results-2024-start-vote-counting
मतदान कर्मी की जांच करते पुलिस (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 23, 2024, 8:26 AM IST

Updated : Nov 23, 2024, 8:37 AM IST

रांची/बोकारो: रांची सहित राज्य के सभी जिलों में कुल 81 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हुई है. इससे पहले मतगणना के लिए जाने वाले सभी कर्मियों की जांच की गई. चुनावी परिणाम को लेकर इंडिया गठबंधन और एनडीए अपने-अपने दावे कर रहे हैं. कुछ एग्जिट पोल में इंडिया ब्लॉक को तो कुछ में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. हालांकि आज के परिणाम से साफ हो जाएगा कि झारखंड में तीर धनुष चलेगा या कमल खिलेगा. मतगणना से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भारत चुनाव आयोग को पत्र लिखा है और कुछ मांगें की. इसमें सबसे खास है कि उन्होंने मतगणना केंद्र के आसपास इंटरनेट बैन की मांग की है.

जानकारी देते संवाददाता भुवन किशोर झा (ETV BHARAT)

झामुमो ने आयोग से की मांग

  • प्रत्येक मतगणना केंद्र के दो किलोमीटर के रेडियस में मतगणना समाप्त होने तक इंटरनेट सेवाएं बंद रखने की मांग की है.
  • ईवीएम में डाले गए मतों का पीठासीन अधिकारी द्वारा जारी फार्म 17 से मिलान के बाद गिनती की जाए.
  • मतगणना से पहले लाउडस्पीकर के जरिए प्रचार किया जाए कि किस मतदान केंद्र का किस बूथ का मतगणना टेबल एवं निर्गत 17 सी मतदान प्रपत्र को सार्वजनिक घोषित की जाए.
  • हर राउंड पर लाउडस्पीकर के जरिए मतगणना की घोषणा की जाए.
  • मतगणना से पहले सभी मतदान केंद्रों के स्थान और जिले में स्थित होटल, लॉज, धर्मशाला का जांच करवा लिया जाए.

पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य द्वारा इस संशोधित पत्र को भारत निर्वाचन आयोग को भेजा गया. जिसमें जेएमएम की ओर से कहा गया कि इन सभी को सुनिश्चित की जाए ताकि निष्पक्ष और पारदर्शी मतगणना पूरा हो सके और दुनिया का सबसे मजबूत लोकतंत्र पर लोगों का विश्वास कायम रहें.

Jharkhand Election 2024 Result
झामुमो के पत्र की प्रति (ईटीवी भारत)

चार विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना शुरू

इधर, बोकारो के चास के आईटीआई मोड़ स्थित कृषि बाजार समिति में बोकारो जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है. सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू होगी. मतगणना कर्मी और विभिन्न दलों के प्रतिनिधि बाजार समिति में पहुंच चुके हैं. यहां थ्री लेयर सुरक्षा है. एक-एक काउंटिंग एजेंट की जांच कर मतगणना हॉल में प्रवेश कराया गया है. कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता सिंह और भाजपा प्रत्याशी बिरंची नारायण मतगणना केंद्र पहुंच चुके हैं.

बोकारो डीसी का बयान (ETV BHARAT)

चंदनकियारी, बेरमो और गोमिया के लिए मतगणना हॉल में 20-20 टेबल लगाए गए हैं. वहीं, बोकारो विधानसभा के लिए 25 टेबल लगाया गया है. हर टेबल पर तीन-तीन मतगणना कर्मी तैनात किए गए हैं. वहीं, पोस्टल बैलेट के लिए अलग से टेबल लगाया गया है. कृषि बाजार समिति के बाहर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जमा हुई है. बोकारो डीसी विजय यादव ने कहा कि त्रुटि रहित मतगणना की तैयारी की गई है. सभी को ट्रेंड किया गया है. उन्होंने कहा कि विभिन्न दलों के समर्थकों की बाहर काफी भीड़ होने की संभावना है. इस संभावना के मद्देनजर काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election Results 2024 Live Updates: झारखंड में बनेगी किसकी सरकार, हेमंत के सिर सजेगा ताज या एनडीए करेगी वापसी

ये भी पढ़ें: मतगणना केंद्र के बाहर लगा दिया टेंट, झामुमो प्रत्याशी कर रहे ईएवीएम की सुरक्षा!

रांची/बोकारो: रांची सहित राज्य के सभी जिलों में कुल 81 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हुई है. इससे पहले मतगणना के लिए जाने वाले सभी कर्मियों की जांच की गई. चुनावी परिणाम को लेकर इंडिया गठबंधन और एनडीए अपने-अपने दावे कर रहे हैं. कुछ एग्जिट पोल में इंडिया ब्लॉक को तो कुछ में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. हालांकि आज के परिणाम से साफ हो जाएगा कि झारखंड में तीर धनुष चलेगा या कमल खिलेगा. मतगणना से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भारत चुनाव आयोग को पत्र लिखा है और कुछ मांगें की. इसमें सबसे खास है कि उन्होंने मतगणना केंद्र के आसपास इंटरनेट बैन की मांग की है.

जानकारी देते संवाददाता भुवन किशोर झा (ETV BHARAT)

झामुमो ने आयोग से की मांग

  • प्रत्येक मतगणना केंद्र के दो किलोमीटर के रेडियस में मतगणना समाप्त होने तक इंटरनेट सेवाएं बंद रखने की मांग की है.
  • ईवीएम में डाले गए मतों का पीठासीन अधिकारी द्वारा जारी फार्म 17 से मिलान के बाद गिनती की जाए.
  • मतगणना से पहले लाउडस्पीकर के जरिए प्रचार किया जाए कि किस मतदान केंद्र का किस बूथ का मतगणना टेबल एवं निर्गत 17 सी मतदान प्रपत्र को सार्वजनिक घोषित की जाए.
  • हर राउंड पर लाउडस्पीकर के जरिए मतगणना की घोषणा की जाए.
  • मतगणना से पहले सभी मतदान केंद्रों के स्थान और जिले में स्थित होटल, लॉज, धर्मशाला का जांच करवा लिया जाए.

पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य द्वारा इस संशोधित पत्र को भारत निर्वाचन आयोग को भेजा गया. जिसमें जेएमएम की ओर से कहा गया कि इन सभी को सुनिश्चित की जाए ताकि निष्पक्ष और पारदर्शी मतगणना पूरा हो सके और दुनिया का सबसे मजबूत लोकतंत्र पर लोगों का विश्वास कायम रहें.

Jharkhand Election 2024 Result
झामुमो के पत्र की प्रति (ईटीवी भारत)

चार विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना शुरू

इधर, बोकारो के चास के आईटीआई मोड़ स्थित कृषि बाजार समिति में बोकारो जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है. सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू होगी. मतगणना कर्मी और विभिन्न दलों के प्रतिनिधि बाजार समिति में पहुंच चुके हैं. यहां थ्री लेयर सुरक्षा है. एक-एक काउंटिंग एजेंट की जांच कर मतगणना हॉल में प्रवेश कराया गया है. कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता सिंह और भाजपा प्रत्याशी बिरंची नारायण मतगणना केंद्र पहुंच चुके हैं.

बोकारो डीसी का बयान (ETV BHARAT)

चंदनकियारी, बेरमो और गोमिया के लिए मतगणना हॉल में 20-20 टेबल लगाए गए हैं. वहीं, बोकारो विधानसभा के लिए 25 टेबल लगाया गया है. हर टेबल पर तीन-तीन मतगणना कर्मी तैनात किए गए हैं. वहीं, पोस्टल बैलेट के लिए अलग से टेबल लगाया गया है. कृषि बाजार समिति के बाहर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जमा हुई है. बोकारो डीसी विजय यादव ने कहा कि त्रुटि रहित मतगणना की तैयारी की गई है. सभी को ट्रेंड किया गया है. उन्होंने कहा कि विभिन्न दलों के समर्थकों की बाहर काफी भीड़ होने की संभावना है. इस संभावना के मद्देनजर काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election Results 2024 Live Updates: झारखंड में बनेगी किसकी सरकार, हेमंत के सिर सजेगा ताज या एनडीए करेगी वापसी

ये भी पढ़ें: मतगणना केंद्र के बाहर लगा दिया टेंट, झामुमो प्रत्याशी कर रहे ईएवीएम की सुरक्षा!

Last Updated : Nov 23, 2024, 8:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.