राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: ओपीएस पर गरमाई सियासत, हेमंत सोरेन के सवाल पर मदन राठौड़ का पलटवार, कहा- भ्रम फैलाने के लिए कर रहे उल्टी-सीधी बातें - MADAN RATHORE ON OPS SCHEME

हेमंत सोरेन के बयान पर मदन राठौड़ ने पलटवार किया और कहा कि हम पूंजीपतियों के लिए नहीं आम आदमी के लिए काम करते हैं.

ओपीएस पर गरमाई सियासत
ओपीएस पर गरमाई सियासत (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 6, 2024, 3:29 PM IST

जयपुर : राजस्थान के बाद अब कर्मचारियों के लिए ओपीएस और एनपीएस स्कीम का मुद्दा झारखंड चुनाव में भी गरमा गया है. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया के जरिए राजस्थान की सरकार और भाजपा पर पूंजीपतियों को लाभ देने का आरोप लगाकर ओल्ड पेंशन स्कीम का मुद्दा उठाया तो पलटवार में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ उतर आए. राठौड़ ने सोरेन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हम पूंजीपतियों के लिए नहीं आम आदमी के लिए काम करते हैं. सोरेन भ्रम फैलाने के लिए उल्टी-सीधी बातें कर रहे हैं.

भ्रम फैलाने की कोशिश :भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के बयान पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी और भाजपा की सरकार 140 करोड़ लोगों के लिए काम करती है. हम किसी एक व्यक्ति या पूंजीपतियों के लिए काम नहीं करते. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन उल्टी-सीधी बातें करके भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें देश के चार करोड़ गरीब परिवारों के मकान जो मोदी सरकार में बने वह दिखाई नहीं देते. उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को घरेलू गैस सिलेंडर दिए गए, वह उन्हें दिखाई नहीं देते. घर-घर शौचालय और घर-घर नल हर आम व्यक्ति तक पहुंचा, वह भी उन्हें दिखाई नहीं देता. केंद्र की मोदी सरकार और राजस्थान की भजनलाल सरकार आम आदमियों के लिए योजनाएं बनाकर काम करती है, इसलिए उनका यह कहना कि बीजेपी पूंजीपतियों के लिए काम करती है, सरासर गलत है.

हेमंत सोरेन के सवाल पर मदन राठौड़ का पलटवार (ETV Bharat Jaipur)

इसे भी पढ़ें-राजस्थान में OPS जारी रखने के संकेत ! NPS से निकाला पैसा रिटायरमेंट तक कर सकेंगे जमा - Rajasthan government

राठौड़ ने कहा कि जहां तक ओल्ड पेंशन और एनपीएस स्कीम की बात है, सरकार इसको लेकर लगातार अध्ययन कर रही है और उसी के अनुसार जो उचित निर्णय होगा वह लिया जाएगा. OPS बंद करने का निर्णय सरकार स्तर पर होना है. सरकार अपना बजट और व्यवस्था देखकर निर्णय करती है. राठौर ने कहा कि हम यह नहीं चाहते कि कागजों में ही कोई निर्णय हो, इसलिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार बारीकी से अध्ययन करके काम कर रही है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को एक सुरक्षित माहौल मिले यह भी हमारी प्राथमिकता है. 30 साल कोई कर्मचारी काम करता है, तो इसका लाभ उसको मिलना चाहिए.

पीएम 140 करोड़ लोगों को जोड़ने की बात करते हैं :सीपीआई(एम) की ओर से प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री पर सांप्रदायिक भाषण देने के आरोपों पर मदन राठौड़ ने कहा कि पीएम मोदी कभी भी किसी एक समाज और व्यक्ति की बात नही करते, बल्कि देश के 140 करोड़ लोगों की बात करते हैं. उन्होंने कभी कोई ऐसा बयान नहीं दिया, जिसे किसी एक समाज से जोड़ कर देखा जाए. प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने सिर्फ इतना ही कहा कि एक रहो, बंटोगे तो काटोगे. एक होकर रहें, पीएम बस यही कहते हैं. बता दें कि सीपीआई (एम) ने पीएम मोदी, अमित शाह पर सांप्रदायिक भाषण देने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से कार्रवाई करने का आग्रह किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details