झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: पहाड़ पर स्थित मतदान केंद्र, सीढ़ियों के सहारे पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं मतदाता - 2ND PHASE ELECTION IN JHARKHAND

बगोदर विधानसभा क्षेत्र के बगोदर प्रखंड के तिरला में एक ऐसा मतदान केंद्र है, जो जमीन से 100 मीटर ऊंची पहाड़ी पर है.

jharkhand-assembly-election-polling-booth-for-second-phase-voting-in-giridih
वोटिंग के लिए जाते मतदाता (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 20, 2024, 1:55 PM IST

Updated : Nov 20, 2024, 2:19 PM IST

गिरिडीह: लोकतंत्र के महापर्व चुनाव को लेकर मतदाताओं में गजब का उत्साह दिख रहा है. युवक और युवतियों के अलावा बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं में भी उत्साह दिख रहा है. गिरिडीह जिले के बगोदर विधानसभा क्षेत्र के बगोदर प्रखंड के तिरला में एक ऐसा मतदान केंद्र है, जो जमीन से एक सौ मीटर ऊंची पहाड़ी पर है. उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में दो मतदान केंद्र क्रमशः 409 और 410 हैं. यहां जाने के लिए सीढि़यां बनाई गई है. उसी सीढ़ियों पर चलकर मतदाता मतदान केंद्र पहुंचकर वोट करते हैं.

ईटीवी भारत की टीम ने इस मतदान केंद्र का जायजा लिया और वोटरों के उत्साह को जानने की कोशिश की. विधानसभा चुनाव को लेकर बगोदर विधानसभा क्षेत्र में आज मतदान हो रहा है. विधानसभा क्षेत्र के बगोदर, सरिया, बिरनी एवं बिष्णुगढ़ प्रखंड के साढ़े तीन लाख से भी अधिक मतदाता अपने उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान कर रहे हैं. जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 89 हजार 375, पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 97 हजार 227 और थर्ड जेंडर मतदाता एक है.

संवाददाता धर्मेंद्र पाठक की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

इसमें मुस्लिम मतदाताओं की संख्या 65 हजार से भी अधिक है. विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों की संख्या 454 है. शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव को लेकर पुलिस बल की 5 कंपनियों की तैनाती मतदान केंद्रों पर गई है, जिसमें बीएसएफ, आईटीबीपी, झारखंड सशस्त्र पुलिस बल के दो बटालियन सहित 5 कंपनियों को तैनात किया गया है. थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कार्य जारी है. बगोदर सीट के लिए इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार विनोद कुमार सिंह, भाजपा उम्मीदवार नागेंद्र महतो, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने भी अपने-अपने मतदान केंद्रों में वोट डाला है.

ये भी पढ़ें:बगोदर में तेजस्वी यादव ने दिया लालू यादव का संदेश, माले प्रत्याशी विनोद सिंह के लिए मांगा वोट

ये भी पढ़ें:Jharkhand Election 2024: दूसरे चरण में 38 सीटों पर मतदान जारी, सुबह 11 बजे तक ओवरऑल 31.37 % मतदान

Last Updated : Nov 20, 2024, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details