गिरिडीह: लोकतंत्र के महापर्व चुनाव को लेकर मतदाताओं में गजब का उत्साह दिख रहा है. युवक और युवतियों के अलावा बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं में भी उत्साह दिख रहा है. गिरिडीह जिले के बगोदर विधानसभा क्षेत्र के बगोदर प्रखंड के तिरला में एक ऐसा मतदान केंद्र है, जो जमीन से एक सौ मीटर ऊंची पहाड़ी पर है. उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में दो मतदान केंद्र क्रमशः 409 और 410 हैं. यहां जाने के लिए सीढि़यां बनाई गई है. उसी सीढ़ियों पर चलकर मतदाता मतदान केंद्र पहुंचकर वोट करते हैं.
ईटीवी भारत की टीम ने इस मतदान केंद्र का जायजा लिया और वोटरों के उत्साह को जानने की कोशिश की. विधानसभा चुनाव को लेकर बगोदर विधानसभा क्षेत्र में आज मतदान हो रहा है. विधानसभा क्षेत्र के बगोदर, सरिया, बिरनी एवं बिष्णुगढ़ प्रखंड के साढ़े तीन लाख से भी अधिक मतदाता अपने उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान कर रहे हैं. जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 89 हजार 375, पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 97 हजार 227 और थर्ड जेंडर मतदाता एक है.