रांची: दो दिवसीय झारखंड दौरे पर आए केंद्रीय कोयला मंत्री किशन रेड्डी सौगातों की बरसात करते नजर आए. पहले दिन केंद्रीय कोयला मंत्री ने रांची स्थित गांधीनगर में सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र का ना केवल उद्घाटन किया बल्कि मल्टी लेवल आवासीय परिसर की आधारशिला भी रखी. इस मौके पर राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, महुआ माजी भी उपस्थित रहे.
मीडियाकर्मियों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि सीसीएल के अलग-अलग क्षेत्र में आज प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया है. वहीं मल्टीलेवल आवासीय परिसर की भी आधारशिला रखी गई है. उन्होंने कहा कि कोल मंत्रालय के द्वारा कोल सेक्टर में अलग-अलग रिफॉर्म भी लाया जा रहा है. वहीं खनन क्षेत्र में नई-नई टेक्नोलॉजी यूज कर की जा रही है.
देश का पहला 5G यूज केस प्रशिक्षण प्रयोगशाला
कोयला मंत्रालय के 5G प्रौद्योगिकी से युक्त 5G यूज केस प्रशिक्षण प्रयोगशाला का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि यह देश का पहला कोयले के लिए हाईटेक डिजिटल प्रयोगशाला है. इसके माध्यम से सीसीएल क्षेत्र के खदानों में मजदूर काम कैसे कर रहे हैं इसकी गतिविधि पर नजर रखी जाएगी.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मौसम बिगड़ने के बाद कई बार शिकायत प्राप्त होती है कि खदान के अंदर मजदूर फंसे हुए हैं, उनको बाहर लाने में यह सहायक होगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में बिजली के मामले में भारत सरकार आत्मनिर्भर बनना चाहता है. इसके लेकर लगातार नए प्रयास किए जा रहे हैं. वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात करने वाले हैं इस दौरान राज्य सरकार के द्वारा लगातार की जा रही कोल रॉयल्टी सहित विभिन्न मुद्दों पर बातचीत होगी.
ये भी पढ़ें:
बकाया वसूली पर मचा घमासान जारी, सीएम हेमंत और बाबूलाल मरांडी के बीच सवाल और जवाब की छिड़ी जंग