रांची:संविधान गौरव अभियान को सफल बनाने के लिए इन दिनों प्रदेश भाजपा तैयारी में जुटी है. 15 जनवरी से शुरू होने वाली यात्रा को लेकर गुरुवार 9 जनवरी को भाजपा कार्यालय में बैठक हुई. जिसमें भाजपा के संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह,पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता और अभियान संयोजक और सह-संयोजक उपस्थित थे.
15 से 25 जनवरी तक चलेगा कार्यक्रम
बैठक में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया. इसके तहत 15 से 25 जनवरी तक पूरे प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर भाजपा नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि संविधान निर्माण के 75 वर्ष पूरे होने पर पार्टी द्वारा देश भर में संविधान गौरव अभियान शुरू की गई है. इसके तहत झारखंड में भी प्रत्येक जिला और मंडल स्तर तक बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचारों और उनकी देन को ले जाने का प्रयास होगा.
कांग्रेस ने बाबा साहब का किया था अपमान-अमर बाउरी
भाजपा नेता अमर कुमार बाउरी ने कांग्रेस द्वारा संविधान गौरव अभियान की आलोचना किए जाने की निंदा करते हुए कहा है कि उन्हें कोई नैतिक अधिकार नहीं है. क्योंकि कांग्रेस ने बाबा साहब को अपमानित करने का काम किया है. बाबा साहब के मरणोपरांत उन्हें दो गज जमीन अंत्येष्टि के लिए कांग्रेस ने नहीं दी. जिन्होंने बाबा साहब को भारत रत्न देने का काम नहीं किया और दो-दो बार उन्हें हराने का षड्यंत्र रचा. उस कांग्रेस को बाबा साहब को लेकर बोलने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि बाबा साहब को मंत्रिमंडल से बाहर होने के लिए मजबूर करने वाली कांग्रेस ने 90 से अधिक बार आपातकाल और राष्ट्रपति शासन लगाकर संविधान की धज्जियां उड़ाईं और बाबा साहब को बार-बार अपमानित करने का काम किया है.
ये भी पढ़ें-