झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: जमुआ में कल्पना की सभा, बोलीं- तीर धनुष में झारखंड का मान और अभिमान - JAMUA ASSEMBLY SEAT

जमुआ में कल्पना सोरेन ने जनसभा की. इस दौरान झामुमो प्रत्याशी केदार हाजरा के समर्थन में वोट मांगा.

jharkhand-assembly-election-2024-kalpana-soren-public-meeting-in-jamua-giridih
कल्पना सोरेन के साथ झामुमो प्रत्याशी केदार हाजरा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 16, 2024, 7:37 AM IST

गिरिडीह: झामुमो से जमुआ विधानसभा के प्रत्याशी केदार हाजरा के पक्ष में गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने जनसभा को संबोधित किया. सभा के दौरान लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. इस दौरान गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झामुमो का तीर धनुष वीर शहीदों का इतिहास है. तीर धनुष दिशोम गुरु शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन का संग्राम है. यही तीर धनुष झारखंड का मान और अभिमान भी है.

उन्होंने कहा कि जमुआ विधानसभा से केदार हाजरा को भारी मतों से जीताना है और विधानसभा भेजना है. जिस तरह पूर्व में आपके जन मुद्दे को विधानसभा में उठाए हैं उसी तरह फिर से आप लोगों के जन मुद्दे पर काम करेंगे. इस दौरान गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने कार्यक्रम स्थल से थाना मोड़ तक रोड शो भी किया और लोगों का अभिवादन किया.

जनसभा को संबोधित करतीं कल्पना सोरेन (ETV BHARAT)

कार्यक्रम की अध्यक्षता झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अनिल चौधरी व संचालन प्रखंड सचिव मोजाहिद अंसारी ने किया. कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह, जिला प्रणव वर्मा, परिषद सदस्य बिमल कुमार सिंह, उस्मान अंसारी, दारा हाजरा, भाकपा माले नेता अशोक पासवान, कांग्रेस के अनिल चौधरी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अनिल चौधरी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार राय, राजद के संगम यादव, विजय पांडेय, मीना दास, धोकल दास, श्यामदेव हाजरा, आरिफ रजा, पवन बिहारी यादव, माजो राय, राजेन्द्र नारायण देव, राजकिशोर राय, रामकिशुन हाजरा, रघुनन्दन सिंह आदि लोग मौजूद थे. बता दें कि जमुआ विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी केदार हाजरा मैदान में हैं, जो भाजपा के टिकट पर यहां से 2005, 2014 और 2019 में विधायक रह चुके हैं. इस बार भाजपा की ओर से डॉ मंजू कुमारी चुनाव लड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details