मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) : स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई धरती पर विवाद के केंद्र में देखे गए, क्योंकि 7न्यूज मेलबर्न के अनुसार उनका ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों के साथ तीखी नोकझोंक हुई. यह घटना गुरुवार को हुई जब कोहली अपनी वाइफ और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ मेलबर्न पहुंचे.
ऑस्ट्रेलियाई रिपोर्टरों पर भड़के विराट कोहली
इंडिया टुडे के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के चैनल 7 का एक पत्रकार परिवार का वीडियो बना रहा था, जिसके बाद कोहली ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पर भड़क गए. वह विशेष रूप से पैप्स द्वारा उनकी निजता में दखल देने से नाराज थे. कोहली ने इसके बाद पत्रकारों से संपर्क किया और बिना परमिशन के उनके परिवार का वीडियो बनाने के लिए उनसे भिड़ गए.
Indian cricket superstar Virat Kohli has been involved in a fiery confrontation at Melbourne Airport. @theodrop has the details. https://t.co/5zYfOfGqUb #AUSvIND #7NEWS pic.twitter.com/uXqGzmMAJi
— 7NEWS Melbourne (@7NewsMelbourne) December 19, 2024
उन्हें रिपोर्टर से कहते हुए देखा गया, 'मेरे बच्चों के साथ, मुझे थोड़ी गोपनीयता चाहिए, हां?, आप मुझसे पूछे बिना फिल्म नहीं बना सकते'.
ऑस्ट्रेलियाई कानून के तहत, सार्वजनिक स्थानों पर मशहूर हस्तियों को फिल्माने पर कोई प्रतिबंध नहीं है, जिससे जटिलता पैदा हुई.
🚨 NOT HAPPY VIRAT KOHLI AT THE AIRPORT 🚨
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) December 19, 2024
- Virat Kohli was upset and not happy with Australian journalists in Melbourne airport. He already said that please don't take any pictures & filming videos on my children but still Australia's Media filming video. (7 News). pic.twitter.com/BmNenxtAsP
परिवार संग यात्रा कर रहे थे कोहली
विराट कोहली ब्रिसबेन से मेलबर्न तक अपने दल के साथ यात्रा नहीं कर पाए. पूर्व भारतीय कप्तान चौथे टेस्ट से पहले यात्रा के दौरान अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे. विशेष रूप से, दो प्रमुख भारतीय खिलाड़ी, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह अपने परिवारों के साथ दौरे पर अलग-अलग यात्रा कर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया में फीका रहा कोहली का प्रदर्शन
बता दें कि, विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है. पर्थ में दूसरी पारी में शतक लगाने के अलावा, इस प्रतिष्ठित बल्लेबाज को रन बनाने में संघर्ष करना पड़ा है. बल्ले से कुल 4 अन्य पारियों में विराट केवल 26 रन ही बना पाए हैं.
Virat Kohli questioning Australian Journalist & he was not happy with them because they were filming videos on Kohli's family despite Kohli already told about not making any videos. (7 News). pic.twitter.com/nKtO4WuNDW
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) December 19, 2024
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है, जिससे भारत को पर्थ में जीत के बाद मिली बढ़त भी खत्म हो गई है. दूसरी ओर, ब्रिसबेन में लगातार बारिश के कारण मैच ड्रॉ रहा है. दोनों टीमों का आमना-सामना मेलबर्न में 26 दिसंबर से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में होना है.