ETV Bharat / entertainment

आमिर खान देखेंगे 'गदर 2' के डायरेक्टर की फिल्म 'वनवास', नाना पाटेकर होस्ट करेंगे स्पेशल स्क्रीनिंग - NANA PATEKAR

नाना पाटेकर एक्टर आमिर खान के लिए अपनी अगली फिल्म वनवास की स्पेशल स्क्रिनिंग रखने जा रहे हैं.

Vanvaas Special Screening
आमिर खान (Movie Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 19, 2024, 2:26 PM IST

हैदराबाद: नाना पाटेकर अपनी आने वाली फिल्म वनवास के लिए तैयार हैं, जिसे अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में लीड रोल में उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर हैं. फिल्म को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट है, और सभी इस दिलचस्प कहानी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एक्साइटमेंट और बढ़ गई है क्योंकि खबर है कि फिल्म के मेकर्स ने बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के लिए रिलीज से पहले एक स्पेशल स्क्रीनिंग प्लान की है. ये स्क्रीनिंग मुंबई में होगी, और आमिर को इसके लिए इनवाइट भी किया जा चुका है.

फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'नाना और आमिर खान के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है. वनवास की टीम ने आमिर के लिए मुंबई में एक स्पेशल स्क्रीनिंग अरेंज की है, आमिर ये फिल्म 20 दिसंबर को देखेंगे.

वनवास एक इमोशनल कहानी है जो परिवार, सम्मान और खुद को अपनाने की राह को दिखाती है. ये फिल्म एक टाइमलेस एपिक को नए तरीके से पेश करती है, जहां बच्चों द्वारा अपने माता-पिता को वनवास देने के दर्द को दिखाया गया है. इसकी कहानी आज के दर्शकों से गहराई से जुड़ती है.

अनिल शर्मा द्वारा डायरेक्ट, प्रोड्यूस और लिखी गई ये फिल्म परिवारिक रिश्तों को नए तरीके से दिखाती है. इसमें बताया गया है कि असली रिश्ते सिर्फ खून के नहीं होते, बल्कि प्यार और एक-दूसरे को अपनाने से बनते हैं. कहानी आज के समय के हिसाब से एक मजबूत और नई सोच पेश करती है.

वनवास, जो ज़ी स्टूडियोज द्वारा सपोर्ट की गई है और अनिल शर्मा द्वारा डायरेक्ट की गई है, वही टीम है जिसने गदर: एक प्रेम कथा और गदर 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई थीं। अब, ये टीम अपने तीसरी फिल्म वनवास के साथ दर्शकों को सरप्राइज देने के लिए तैयार है.

अनिल शर्मा द्वारा लिखी, प्रोड्यूस और डायरेक्ट की गई वनवास फिल्म 20 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये फिल्म ज़ी स्टूडियोज द्वारा वर्ल्डवाइड रिलीज की जाएगी, जिसमें नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर लीड रोल में हैं.

ये भी पढे़ं :

शाहरुख-आमिर-सलमान एक ही फिल्म में आएंगे नजर, 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' ने खोला बड़ा राज - AAMIR KHAN

WATCH: जयपुर में 'कुली' का 10 दिनों का शेड्यूल, 'पिंक सिटी' पहुंचे रजनीकांत और आमिर खान - RAJINIKANTH AAMIR KHAN IN JAIPUR

ऑस्कर की रेस से बाहर 'लापता लेडीज', फिल्म फेडरेशन पर भड़का ये डायरेक्टर, बोला- च्वॉइस ही गलत थी - OSCARS 2025

हैदराबाद: नाना पाटेकर अपनी आने वाली फिल्म वनवास के लिए तैयार हैं, जिसे अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में लीड रोल में उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर हैं. फिल्म को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट है, और सभी इस दिलचस्प कहानी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एक्साइटमेंट और बढ़ गई है क्योंकि खबर है कि फिल्म के मेकर्स ने बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के लिए रिलीज से पहले एक स्पेशल स्क्रीनिंग प्लान की है. ये स्क्रीनिंग मुंबई में होगी, और आमिर को इसके लिए इनवाइट भी किया जा चुका है.

फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'नाना और आमिर खान के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है. वनवास की टीम ने आमिर के लिए मुंबई में एक स्पेशल स्क्रीनिंग अरेंज की है, आमिर ये फिल्म 20 दिसंबर को देखेंगे.

वनवास एक इमोशनल कहानी है जो परिवार, सम्मान और खुद को अपनाने की राह को दिखाती है. ये फिल्म एक टाइमलेस एपिक को नए तरीके से पेश करती है, जहां बच्चों द्वारा अपने माता-पिता को वनवास देने के दर्द को दिखाया गया है. इसकी कहानी आज के दर्शकों से गहराई से जुड़ती है.

अनिल शर्मा द्वारा डायरेक्ट, प्रोड्यूस और लिखी गई ये फिल्म परिवारिक रिश्तों को नए तरीके से दिखाती है. इसमें बताया गया है कि असली रिश्ते सिर्फ खून के नहीं होते, बल्कि प्यार और एक-दूसरे को अपनाने से बनते हैं. कहानी आज के समय के हिसाब से एक मजबूत और नई सोच पेश करती है.

वनवास, जो ज़ी स्टूडियोज द्वारा सपोर्ट की गई है और अनिल शर्मा द्वारा डायरेक्ट की गई है, वही टीम है जिसने गदर: एक प्रेम कथा और गदर 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई थीं। अब, ये टीम अपने तीसरी फिल्म वनवास के साथ दर्शकों को सरप्राइज देने के लिए तैयार है.

अनिल शर्मा द्वारा लिखी, प्रोड्यूस और डायरेक्ट की गई वनवास फिल्म 20 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये फिल्म ज़ी स्टूडियोज द्वारा वर्ल्डवाइड रिलीज की जाएगी, जिसमें नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर लीड रोल में हैं.

ये भी पढे़ं :

शाहरुख-आमिर-सलमान एक ही फिल्म में आएंगे नजर, 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' ने खोला बड़ा राज - AAMIR KHAN

WATCH: जयपुर में 'कुली' का 10 दिनों का शेड्यूल, 'पिंक सिटी' पहुंचे रजनीकांत और आमिर खान - RAJINIKANTH AAMIR KHAN IN JAIPUR

ऑस्कर की रेस से बाहर 'लापता लेडीज', फिल्म फेडरेशन पर भड़का ये डायरेक्टर, बोला- च्वॉइस ही गलत थी - OSCARS 2025

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.