धनबादः बीसीसीएल गोविन्दपुर एरिया 03 गेट के समक्ष हिन्दुस्तानी नागरिक गण के बैनर तले स्थानीय लोगों ने दो दिवसीय निर्जला उपवास शुरू कर दिया है. इस दौरान लोगों ने बीसीसीएल और झारखंड सरकार से कोइरीडीह बस्ती सहित आसपास के पांच गांवों को पानी और बिजली मुहैया कराने की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि यदि बीसीसीएल प्रबंधन जल्द मांगों को पूरा नहीं करता है तो अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा.
दरअसल, कोइरीडीह सहित पांच गांव के लोग पानी और बिजली की सुविधा से वंचित हैं. जबकि 500 मीटर की दूरी पर ही बीसीसीएल की खदानें चल रही हैं. फिर भी वहां के लोगों को पानी और बिजली की सुविधा नहीं मिल रही है. इस कारण ग्रामीणों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ लोगों को मजबूरन निर्जला उपवास धरना पर बैठना पड़ा. इस दौरान लोगों ने सीधे तौर पर चेतावनी दी कि जबतक पानी और बिजली की सुविधा नहीं मिलेगी, तब तक वे डटे रहेंगे.
वहीं निर्जला उपवास में बैठे संतोष स्वर्णकार ने कहा कि पांच गांवों में पानी की समस्या के साथ ही बिजली का भी संकट है. जबकि 500 मीटर की दूरी पर बीसीसीएल की खदानें चल रही हैं. बीसीसीएल प्रबंधन के द्वारा जोरिया में कचरा गिराया जा रहा है. जिससे जोरिया का पानी दूषित हो गया है. उसी दूषित पानी को ग्रामीण नहाने और पीने के लिए उपयोग करते हैं.
उन्होंने कहा कि दूषित पानी से नहाने और पीने के कारण क्षेत्र के लोग बीमार हो रहे हैं. उन्होंने बीसीसीएल प्रबंधन से मांग की है कि जब तक पानी सप्लाई के लिए पाइप लाइन पांच गांवों में नहीं बिछाया जाता है, तब तक टैंकर से पानी दिया जाए. उन्होंने कहा कि समस्या को लेकर कई बार बीसीसीएल अधिकारी, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक पदाधिकारी को आवेदन दिया गया, लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं की जाती है, तब तक आंदोलन जारी रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें-