ETV Bharat / state

गढ़वा का कुख्यात इकबाल गिरफ्तार, अपराधी सत्या की हत्या का आरोप - GARHWA POLICE

गढ़वा जिले का कुख्यात अपराधी इकबाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसपर कुख्यात अपराधी सत्या की हत्या का आरोप है.

murder in Garhwa
गिरफ्तार अपराधी के साथ गढ़वा पुलिस (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 2 hours ago

गढ़वा: जिले के नगर उंटारी थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने जिले के कुख्यात अपराधी इकबाल खान को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. इकबाल पर कुख्यात अपराधी सत्या पासवान की हत्या करने का आरोप है. एसपी दीपक पांडेय ने इकबाल की गिरफ्तारी की पुष्टि की.

दरअशल, इकबाल खान ने अपने साथियों के साथ मिलकर 3 दिसंबर को नगर उंटारी थाना क्षेत्र के गोसाईबाग मैदान के पास कुख्यात अपराधी सत्या पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में हत्या के बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था. इसी एसआईटी टीम ने इस शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है और उसके साथ एक अन्य अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में कुल 12 मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इनके पास से एक देसी पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस, मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद की है.

जानकारी देते गढ़वा एसपी (Etv Bharat)

एसपी ने बताया कि सभी अपराधी एक ही गिरोह के थे, ये बिहार के बारुण में रंगदारी वसूलने और बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, लेकिन इकबाल को लगा कि सत्या उसकी हत्या करने की योजना बना रहा है, जिसके बाद इकबाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे मार गिराया.

एसपी ने कहा कि इकबाल की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता है. सत्या की हत्या से पहले सत्या और इकबाल एक साथ बिहार गए थे, जहां उन्हें अपराध करना था, लेकिन अपराध नहीं हो सका. फिर सत्या समेत चार अपराधी बिहार से लौटकर नगर उंटारी पहुंचे और वहां गोसाई बाग मैदान में इकबाल ने दिनदहाड़े सत्या की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस का मानना ​​है कि इकबाल सत्या की हत्या कर गढ़वा जिले में अपना वर्चस्व स्थापित करना चाहता था, लेकिन वह पुलिस से बच नहीं सका.

यह भी पढ़ें:

जमशेदपुर में सरेआम कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या, अपराधियों ने सामने से मारी गोली

रांची में जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या, नामकुम की घटना

दुकान पर पहुंचा अपराधी और चला दी गोली, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

गढ़वा: जिले के नगर उंटारी थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने जिले के कुख्यात अपराधी इकबाल खान को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. इकबाल पर कुख्यात अपराधी सत्या पासवान की हत्या करने का आरोप है. एसपी दीपक पांडेय ने इकबाल की गिरफ्तारी की पुष्टि की.

दरअशल, इकबाल खान ने अपने साथियों के साथ मिलकर 3 दिसंबर को नगर उंटारी थाना क्षेत्र के गोसाईबाग मैदान के पास कुख्यात अपराधी सत्या पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में हत्या के बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था. इसी एसआईटी टीम ने इस शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है और उसके साथ एक अन्य अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में कुल 12 मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इनके पास से एक देसी पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस, मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद की है.

जानकारी देते गढ़वा एसपी (Etv Bharat)

एसपी ने बताया कि सभी अपराधी एक ही गिरोह के थे, ये बिहार के बारुण में रंगदारी वसूलने और बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, लेकिन इकबाल को लगा कि सत्या उसकी हत्या करने की योजना बना रहा है, जिसके बाद इकबाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे मार गिराया.

एसपी ने कहा कि इकबाल की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता है. सत्या की हत्या से पहले सत्या और इकबाल एक साथ बिहार गए थे, जहां उन्हें अपराध करना था, लेकिन अपराध नहीं हो सका. फिर सत्या समेत चार अपराधी बिहार से लौटकर नगर उंटारी पहुंचे और वहां गोसाई बाग मैदान में इकबाल ने दिनदहाड़े सत्या की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस का मानना ​​है कि इकबाल सत्या की हत्या कर गढ़वा जिले में अपना वर्चस्व स्थापित करना चाहता था, लेकिन वह पुलिस से बच नहीं सका.

यह भी पढ़ें:

जमशेदपुर में सरेआम कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या, अपराधियों ने सामने से मारी गोली

रांची में जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या, नामकुम की घटना

दुकान पर पहुंचा अपराधी और चला दी गोली, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.