बक्सर: दिल्ली-पटना रेलखण्ड के चौसा रेलवे स्टेशन के समीप खिलाफतपुर गांव के सामने ट्रेन से गिरकर जहानाबाद के एक युवक की मौत हो गई. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर श्रमजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली से चलकर पटना की ओर जा रही थी. ट्रेन जैसे ही बक्सर के चौसा रेलवे स्टेशन के समीप ख़िलाफ़तपुर गांव के समीप पहुंची, एक युवक ट्रेन से गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया.
रेल पुलिस की लापरवाहीः रेलवे ट्रैक के किनारे टहल रहे लोगों ने बिहार के बक्सर एवं यूपी के दिलदारनगर रेल राज्य पुलिस के साथ ही बक्सर मुफस्सिल थाने की पुलिस को इसकी तत्काल सूचना दी. 6 घंटे से अधिक समय तक इस भीषण गर्मी में घायल युवक मौत को मात देता रहा. अंततः पुलिसिया लापरवाही एवं संवेदनहीन समाज के रखवालो की लापरवाही के कारण युवक की तड़प तड़प कर मौत हो गई. किसी ने भी उसकी मदद करने की जहमत नही उठाई. 8 घण्टे बाद युवक के शव को रेलवे ट्रैक से हटाकर बक्सर में पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया गया.