बिहार

bihar

'लालू यादव ने कर्पूरी ठाकुर को हमेशा कपटी कहा.. आज उन्हीं के गृह जिले से यात्रा शुरू कर रहे तेजस्वी', JDU का हमला - TEJASHWI YADAV

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 10, 2024, 10:28 AM IST

JDU Attacks Tejashwi Yadav: जदयू ने तेजस्वी यादव की जनसंवाद यात्रा पर निशाना साधा है. जदयू प्रवक्ता ने लालू यादव का कर्पूरी ठाकुर के साथ व्यवहार को याद दिलाते हुए कहा कि जिसके पिता ने कर्पूरी ठाकुर की बेइज्जती की थी, आज उन्हीं के गृह जिले से तेजस्वी यादव यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं.

तेजस्वी यादव की जन संवाद यात्रा
तेजस्वी यादव की जन संवाद यात्रा (ETV Bharat)

तेजस्वी यादव की यात्रा पर सियासत (ETV Bharat)

पटनाःपूर्वी डिप्टी सीएम सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज से जन संवाद यात्रा कर रहे हैं. इसकी शरुआत समस्तीपुर से कर रहे हैं. तेजस्वी की इस यात्रा पर बिहार में सियासत भी होने लगी है. सत्ता पक्ष तेजस्वी यादव की यात्रा पर तंज कस रहे हैं. समस्तीपुर से शुरुआत करने पर लालू यादव पर भी निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने लालू यादव का कर्पूरी ठाकुर से व्यवहार को याद करते हुए तेजस्वी यादव पर निशाना साधा.

"जिस कर्पूरी ठाकुर को लालू प्रसाद यादव कपटी ठाकुर कहते रहे उन्हें हमेशा अपमानित करते रहे. अब वोट के लिए तेजस्वी यादव जननायक कर्पूरी ठाकुर के गृह जिला समस्तीपुर से यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं, लेकिन कभी भी कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिले इसके लिए प्रयास नहीं किया."-अरविंद निषाद, प्रवक्ता जदयू

लालू यादव ने कर्पूरी जी को हमेशा कपटी कहाः जदयू प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र में जब मनमोहन सिंह की सरकार थी उस समय चाहते तो लालू प्रसाद यादव भारत रत्न दिला सकते थे लेकिन उन्होंने कोई प्रयास नहीं किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब अनुशंसा की तब नरेंद्र मोदी की सरकार ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया. आज तेजस्वी यादव उनके गृह जिला से यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं.

'एसी में बैठक नहीं होगा काम':जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद का कहना है कि डिप्टी सीएम रहते तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास में 24 AC लगाए थे. AC बस से जाना और AC गाड़ी से घूमना ऐसे में वह कैसे जनसंवाद करेंगे. कहीं गर्मी लग जाती है तो कहीं बारिश शुरू हो जाती है. इसके बाद यात्रा को स्थगित कर देते हैं. इस बार कम से कम AC कमरा में ही बैठकर 38 जिला घूम लें.

संगठन मजबूत रखने की पहलः दूसरी ओर राजद के प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि तेजस्वी जी कार्यकर्ता संवाद यात्रा पर हैं. पंचायत, प्रखंड और जिला स्तर के कार्यकर्ता से सीधा मुलाकात करेंगे. यह कोई पब्लिक मीटिंग नहीं है बल्कि पूरे तौर पर सभी चीजों को मजबूत करने की यात्रा है. राजद आम जनता का संगठन है. यह संगठन हमेशा लोगों के दुख सुख में खड़ा रहे तेजस्वी यादव की यही पहल है.

यह भी पढ़ेंःजाति जनगणना और आरक्षण को लेकर आज से 'आभार यात्रा' पर तेजस्वी यादव, समस्तीपुर से होगी शुरुआत - Tejashwi Yadav

ABOUT THE AUTHOR

...view details