पटनाःपूर्वी डिप्टी सीएम सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज से जन संवाद यात्रा कर रहे हैं. इसकी शरुआत समस्तीपुर से कर रहे हैं. तेजस्वी की इस यात्रा पर बिहार में सियासत भी होने लगी है. सत्ता पक्ष तेजस्वी यादव की यात्रा पर तंज कस रहे हैं. समस्तीपुर से शुरुआत करने पर लालू यादव पर भी निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने लालू यादव का कर्पूरी ठाकुर से व्यवहार को याद करते हुए तेजस्वी यादव पर निशाना साधा.
"जिस कर्पूरी ठाकुर को लालू प्रसाद यादव कपटी ठाकुर कहते रहे उन्हें हमेशा अपमानित करते रहे. अब वोट के लिए तेजस्वी यादव जननायक कर्पूरी ठाकुर के गृह जिला समस्तीपुर से यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं, लेकिन कभी भी कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिले इसके लिए प्रयास नहीं किया."-अरविंद निषाद, प्रवक्ता जदयू
लालू यादव ने कर्पूरी जी को हमेशा कपटी कहाः जदयू प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र में जब मनमोहन सिंह की सरकार थी उस समय चाहते तो लालू प्रसाद यादव भारत रत्न दिला सकते थे लेकिन उन्होंने कोई प्रयास नहीं किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब अनुशंसा की तब नरेंद्र मोदी की सरकार ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया. आज तेजस्वी यादव उनके गृह जिला से यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं.