पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमारआज चंपारण से अपनी 15वीं यात्रा शुरू कर रहे हैं. उन्होंने अपनी यात्रा का नाम 'प्रगति यात्रा' रखा है. सीएम की यात्रा से पहले जमकर सियासत हो रही है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसे 'अलविदा यात्रा' बताया तो आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. वहीं अब जेडीयू की तरफ से पोस्टर जारी कर चंपारण में किए गए विकास कार्यों की चर्चा की गई है. साथ ही लालू-राबड़ी के शासनकाल पर भी निशाना साधा है.
आरजेडी को दिलाई जंगलराज की याद: जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि गांधी के सत्याग्रह का चंपारण तेजस्वी यादव के माता-पिता के शासन में 'दस्यु का चंपारण' हो गया था. लालू-राबड़ी के शासनकाल में 'छोटा चंबल' के नाम से प्रसिद्ध चंपारण में 1093 केवल फिरौती के लिए अपहरण हुआ था. उन्होंने कहा कि 'जंगलराज' के चंपारण में शाम 5:00 बजे के बाद गांव तो छोड़िये शहर भी सुनसान हो जाते थे.
बदल चुका है आज का चंपारण:नीरज कुमार ने कहा कि आज मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा में मानक स्थापित होगा कि थारू जाति को जनजाति का दर्जा दिया और बेटियों को स्वाभिमान बटालियन बनाया. थारू जनजाति की बेटियां अब जंगल की भी सुरक्षा करेंगी और लोगों को भी सुरक्षा देगी. उन्होंने कहा कि जनजाति बेटियों का स्वाभिमान बटालियन पूरे देश में उदाहरण है और एक लकीर खींच रहे हैं. उनके हाथ में एक-47 और इंसास जैसे हथियार भी दिखते हैं.