बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'तेजस्वी यादव को ज्ञान नहीं.. विभाग के मंत्री थे' 15 दिन में 12 ढहने पर JDU का जवाब - Bihar Bridge Collapse - BIHAR BRIDGE COLLAPSE

JDU leader Neeraj Kumar: बिहार में पुल गिरने का सिलसिला जारी है. 24 घंटे के अंदर सारण में तीसरा पुल और सिवान में कल दो पुल धड़ाम हो गए. इसको लेकर तेजस्वी यादव लगातार सरकार पर सवाल उठा रहे हैं तो वहीं जेडीयू का कहना है कि छोटे पुल पुलिया के गिरने से आवागमन की कोई परेशानी नहीं है.

सिवान में पुल ढहने पर JDU का जवाब
सिवान में पुल ढहने पर JDU का जवाब (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 4, 2024, 1:21 PM IST

Updated : Jul 4, 2024, 2:59 PM IST

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार (ETV Bharat)

पटना:बिहार में लगातार गिर रहे पुलों को लेकर सियासत भी खूब हो रही है. अब तक एक दर्जन पुलगिर चुके हैं. मुजफ्फरपुर सिवान छपरा सहित कई जिलों में पुल गिरे हैं. इसको लेकर तेजस्वी यादव बिहार से बाहर होने के बाद भी सोशल मीडिया एक्स में पोस्ट के माध्यम से नीतीश सरकार पर निशाना साध रहे हैं. वहीं जदयू ने तेजस्वी पर हमला किया है.

तेजस्वी पर नीरज कुमार का हमला: तेजस्वी यादव के हमले पर जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार में पाए नहीं जा रहे हैं, लेकिन ट्वीट पर नजर आ रहे हैं. उनको अद्यतन जानकारी तो ले लेना चाहिए. सिवान में जो पुल गिरा है, छोटे-छोटे पुल पुलिया हैं. एक ऐसी नदी जो लालू जी के समय ही नहीं कांग्रेस के राज्य में जहां पानी का बिल्कुल आभाव था, वहां सिंचाई विभाग ने पानी की व्यवस्था की हजारों किसानों को फायदा हुआ.

"80 से 90 के दशक में पुल बने हुए थे. एमपी कोटा से बना होगा. विधायक कोटा से बना होगा. पंचायत से बना होगा. उस समय कोई मेंटेनेंस पॉलिसी तो थी नहीं. तेजस्वी यादव को उस समय ज्ञान नहीं हुआ जब विभाग के मंत्री थे. छोटे पुल पुलिया के गिरने से आवागमन की कोई परेशानी नहीं है."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता जेडीयू

'छोटे पुल पुलिया के टूटने पर राजनीति': नीरज कुमार ने आगे कहा कि छोटा पुल पुलिया टूट गया उस पर राजनीति का एजेंडा तय कर रहे हैं. लेकिन तय नहीं कर रहे हैं कि राघोपुर जहां आपका निर्वाचन क्षेत्र है आने-जाने में पहले कितनी परेशानी थी. लेकिन नीतीश कुमार के शासन में गंगा नदी में 40 किलोमीटर पर पुल है या फिर पुल बन रहा है. बिहार सरकार पूरे मामले को भी देख रही है.

लालू और तेजस्वी ने उठाए सवाल:बता दें कि बिहार में एक तरफ बारिश हो रही है वहीं दूसरी तरफ लगातार विभिन्न जिलों से पुल के गिरने या पिलर टूटने की खबरें आ रही हैं.15 दिन में 12 पुल ढहने को लेकर लालू यादव और तेजस्वी यादव ने बिहार की एनडीए सरकार पर हमला किया है. सोशल मीडिया एक्स पर गुरुवार को पोस्ट करते हुए दोनों ने सरकार से कई सवाल पूछे हैं. इसको लेकर जदयू ने पलटवार किया है.

Last Updated : Jul 4, 2024, 2:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details