बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बेटी है तो क्या हुआ?' मीसा भारती को लेकर आखिर JDU ने ऐसा क्यों कहा जानें - JDU attacked lalu yadav - JDU ATTACKED LALU YADAV

JDU Attacked Lalu Yadav: नीरज कुमार ने लालू पर साधा निशाना है. अब तक संसदीय दल का नेता घोषित नहीं किए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि मीसा भारती को क्यों नहीं लोकसभा में संसदीय दल का नेता बना रहे हैं? आपके परिवार के लिए तो पहला पोस्ट रिजर्व रहता है.

JDU attacked lalu yadav
JDU का लालू यादव पर हमला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 10, 2024, 12:19 PM IST

नीरज कुमार ने लालू पर साधा निशाना (ETV Bharat)

पटना: लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार एनडीए की सरकार बन गई है. सभी पार्टी संसदीय दल के नेता भी घोषित कर रहे हैं. कांग्रेस की तरफ से सोनिया गांधी को संसदीय दल का नेता बनाया गया है तो एनडीए की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए के नेता चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री की शपथ ली है, लेकिन राजद के तरफ से अभी तक संसदीय दल का नेता घोषित नहीं किया गया है.

JDU का लालू यादव पर हमला: इसको लेकर जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू प्रसाद यादव पर हमला बोला है. बिहार में आरजेडी को इस बार लोकसभा की चार सीटों पर जीत मिली है. 2019 में राजद का खाता नहीं खुला था लेकिन इस बार राजद ने चार सीट पर जीत हासिल की है. उसमें लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती भी पाटलिपुत्र से चुनाव जीती हैं. जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरजेडी के संसदीय दल का नेता अभी तक नहीं चुने जाने को लेकर लालू यादव पर हमला बोला है.

"ऐसे तो आपकी पार्टी के लिए पहला पोस्ट परिवार के लिए रिजर्व रहता है लेकिन उसके बावजूद अब तक मीसा भारती को संसदीय दल का नेता घोषित आपने नहीं किया है. फर्स्ट पोस्ट फर्स्ट परिवार लेकिन इसके बावजूद मीसा भारती को अपने संसदीय दल का नेता क्यों नहीं बनाया है? मीसा भारती बेटी है तो क्या हुआ. बेटियां बेटों से कहां कम है. बेटियां तो प्राणदायिनी है आपको तो अच्छी तरह से पता है."-नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जदयू

इसे भी पढ़े- 'पति-पत्नी राज में इन 8 लोकसभा क्षेत्रों में 88 नरसंहार, 674 ने गंवाई थी जान', बोले नीतीश के MLC- हिसाब दें तेजस्वी - JDU Attacks RJD Over Massacre

ABOUT THE AUTHOR

...view details