पटना: लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार एनडीए की सरकार बन गई है. सभी पार्टी संसदीय दल के नेता भी घोषित कर रहे हैं. कांग्रेस की तरफ से सोनिया गांधी को संसदीय दल का नेता बनाया गया है तो एनडीए की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए के नेता चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री की शपथ ली है, लेकिन राजद के तरफ से अभी तक संसदीय दल का नेता घोषित नहीं किया गया है.
JDU का लालू यादव पर हमला: इसको लेकर जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू प्रसाद यादव पर हमला बोला है. बिहार में आरजेडी को इस बार लोकसभा की चार सीटों पर जीत मिली है. 2019 में राजद का खाता नहीं खुला था लेकिन इस बार राजद ने चार सीट पर जीत हासिल की है. उसमें लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती भी पाटलिपुत्र से चुनाव जीती हैं. जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरजेडी के संसदीय दल का नेता अभी तक नहीं चुने जाने को लेकर लालू यादव पर हमला बोला है.