रोहतास:भोजपुरी स्टार पवन सिंहकाराकाट में अपनी जीत के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं. वह लगातार रैलियों और रोड शो के जरिये लोगों के बीच जा रहे हैं. बिहार का काराकाट लोकसभा हॉट सीट बना हुआ है. वहीं जदयू के पूर्व विधायक ने पवन सिंह पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि ये पब्लिक है सब जानती है. यह लोकसभा का चुनाव है और पीएम नरेंद्र मोदी का सिर्फ जलवा दिखेगा बाकी पवन सिर्फ हवा में रहेंगे.
जदयू ने पवन सिंह पर साधा निशाना: भोजपुरी के अभिनेता पवन सिंह के लोकप्रियता को लेकर किए गए सवाल के जवाब में जदयू नेता डॉ.अशोक कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया में सबसे लोकप्रिय नेता है. उनके आने के बाद तमाम तरह की बातें सिमट कर रह जाएगी. उन्होंने कहा कि कही भजन हो तो वहां कोई जाता है क्या?, जहां-चांद बिजली का नाच हो वहां भीड़ लग ही जाती है. यही हाल पावर स्टार कहे जाने पवन सिंह के साथ है. पवन सिंह सिर्फ काराकाट में मजा लेने आए हैं. फिर उसके बाद आराम से निकल लेंगे.
25 मई को काराकाट में मोदी की जनसभा: उन्होंने पवन सिंह पर हमला करते हुए कहा कि लोकसभा 2024 के चुनाव में सिर्फ और सिर्फ पीएम मोदी का ही जलवा दिखेगा बाकी लोग हवा में ही रह जाएंगे. उन्होंने कहा कि पिछले पंचायत चुनाव में पवन सिंह ने अपने भाई को मुखिया का चुनाव नहीं जीतवा सके तो लोकसभा चुनाव में उनकी क्या स्थिति होगी. उन्होंने बताया कि 25 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोहतास जिला के सुअरा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद काराकाट सीट पर पूरा समीकरण स्पष्ट हो जाएगा.
कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष बनने की लड़ाई लड़ रही है:जदयू के नेता पूर्व विधायक डॉ. अशोक कुमार ने कहा है कि"कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष बनने की लड़ाई लड़ रही है. कांग्रेस की स्थिति किसी से छुपी नहीं है. पिछले दो लोकसभा चुनाव से कांग्रेस के लोग 56 सीट लाने की कोशिश में है, लेकिन इस बार भी उन्हें यह नसीब नहीं होगी."
त्रिकोणीय मुकाबलाः काराकाट लोकसभा क्षेत्र में आखिरी चरण 1 जून को वोटिंग होगी. एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा, इंडिया गठबंधन की तरफ से CPI-ML प्रत्याशी राजाराम सिंह और निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह के बीच कांटे की टक्कर है. शुरू में सीट से एनडीए और महागठबंधन के बीच आमने-सामने की लड़ाई दिख रही थी लेकिन पवन सिंह जब से निर्दलीय नामांकन कराया है तब से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.