पटनाः बिहार विधान परिषद के राजद सदस्यों ने सत्ता पक्ष पर सदन में परेशान करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर राजद के विधान पार्षदों ने प्रदर्शन भी किया. जदयू के नेता अशोक चौधरी ने इसको लेकर अपनी सफाई दी. उन्होंने कहा कि राजद के विधान पार्षद का यह आरोप बुनियाद है. उन्होंने कहा कि हमलोग विपक्ष के विधान पार्षद को क्यों परेशान करेंगे. सरकार का बहुमत सिद्ध हो ही गया है और सभी तरह की स्थिति ठीक है. सरकार अपना काम कर रही है.
विपक्ष को किस बात का डर? अशोक चौधरी ने कहा कि जो बात ये लोग बोल रहे हैं, इसका कोई लॉजिक नहीं है. मंत्रियों के विभागों की जांच पर अशोक चौधरी ने कहा कि उन्हें डर क्यों हो रहा है. जब वे भ्रष्टाचार नहीं किए हैं तो उनको इस तरह जांच पर सवाल ही नहीं करना चाहिए. सरकार अपना काम कर रही है. अगर किसी को जांच पर कुछ संदेह है तो आगे न्यायालय भी है. वहां अपनी बात रखेंगे इसमें गलत कहां है?
"हमलोग क्यों धमकाएंगे. हमलोग बहुमत साबित कर चुके हैं. हमलोगों का काम धमकाने का नहीं है. इस आरोप का कोई लॉजिक नहीं है. भ्रष्टाचार का आरोप है तो इसकी जांच होगी. इसके बाद निकल कर आएगा. ये तो न्यायालय का काम है. अगर भ्रष्टाचार के आरोप लगत हैं तो न्यायालय इसका फैसला करेगा."-अशोक चौधरी, जेडीयू नेता