रांची: झारखंड में नेताओं की सुरक्षा को लेकर आए दिन सवाल उठ रहे हैं. इस बार झारखंड जदयू के नेताओं ने अपने राज्यसभा सांसद खीरू महतो की सुरक्षा पर सवाल उठाया है. झारखंड जेडीयू के प्रवक्ता सागर कुमार ने कहा कि राज्यसभा सांसद खीरू महतो को अन्य राज्यसभा सांसदों की तुलना में काफी कम सुरक्षा दी गई है.
उन्होंने जिला प्रशासन और राज्य सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि कई बार अवगत कराने के बावजूद राज्यसभा सांसद खीरू महतो की सुरक्षा नहीं बढ़ाई जा रही है. उन्होंने आपत्ति जताते हुए कहा कि जहां अन्य राज्यसभा सांसदों को आठ सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराए गए हैं, वहीं जेडीयू सांसद खीरू महतो को सिर्फ एक सुरक्षाकर्मी दिया गया है.
गैंगस्टर ने दी है सांसद को धमकी
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी नेताओं द्वारा राज्य के डीजीपी और मुख्यमंत्री दोनों को इसकी जानकारी दी गयी है, लेकिन इसके बावजूद राज्य सुरक्षा समिति की हालिया बैठक में सांसद खीरू महतो की सुरक्षा नहीं बढ़ाई गयी. उन्होंने कहा कि हाल ही में सांसद खीरू महतो को हजारीबाग के गैंगस्टर ने धमकी दी है, फिर भी राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है.
उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से तर्क दिया गया है कि खीरू महतो बिहार से सांसद हैं, इसलिए बिहार सरकार उन्हें सुरक्षा मुहैया कराएगी. प्रशासन का यह तर्क निराधार है. खीरू महतो झारखंड के पूर्व विधायक हैं, उनकी राजनीतिक गतिविधियां झारखंड के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वर्तमान में उच्च सदन के सदस्य होने के नाते वह झारखंड के कई सुदूरवर्ती और ग्रामीण इलाकों का दौरा करते हैं. ऐसे में अगर कोई अप्रिय घटना घटती है तो इसकी जिम्मेवार झारखंड सरकार और पुलिस प्रशासन होगी.