ETV Bharat / state

हेमंत सोरेन चौथी बार थामेंगे झारखंड की बागडोर! जानें, कैसी चल रही शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी

Preparations for Hemant Soren oath.झारखंड में हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां चल रही हैं. कई बड़े नेताओं को आमंत्रण भेजा गया है.

Hemant Soren Oath
हेमंत सोरेन. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 2 hours ago

रांचीः हेमंत सोरेन चौथी बार झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में 28 नवंबर को पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. विधानसभा चुनाव में बहुमत मिलने के बाद इंडिया गठबंधन की ओर से हेमंत सोरेन को नेता चुना गया है. ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में होनेवाले शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है. जानकारी के मुताबिक 28 नवंबर की शाम 4:00 बजे हेमंत सोरेन को पद और गोपनीयता की शपथ राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के द्वारा दिलाई जाएगी.

हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनने जा रही इस नई सरकार में कांग्रेस और राजद कोटे से भी मंत्री बनाए जाएंगे. हालांकि इसको लेकर फार्मूला क्या होगा यह बुधवार शाम तक तय होगा. जानकारी के मुताबिक बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर इंडिया गठबंधन की बैठक होगी, जिसमें अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी पर जानकारी देते जेएमएम के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे. (वीडियो-ईटीवी भारत)

कई बड़े नेता होंगे समारोह में शामिल

इस शपथ ग्रहण समारोह को भव्य और ऐतिहासिक बनाने की तैयारी इंडिया गठबंधन के द्वारा की जा रही है. चुनाव परिणाम से उत्साहित जेएमएम, कांग्रेस और राजद के नेता इस शपथ ग्रहण के जरिए देश के अन्य राज्यों तक इंडिया गठबंधन की जीत का मैसेज देने में जुटे हैं. शायद यही वजह है कि राहुल गांधी से लेकर ममता बनर्जी तक शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की स्वीकृति दे दी है.

इस संबंध में जेएमएम के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे कहते हैं कि अब तक देशभर के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री सहित इंडिया गठबंधन के 20 बड़े नेताओं के द्वारा शपथ ग्रहण समारोह में आने की स्वीकृति दी गई है. उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, तेजस्वी यादव सहित कई ऐसे नाम हैं जो समारोह में उपस्थित रहेंगे.

पीएम से लेकर कई केंद्रीय मंत्रियों को आमंत्रण

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करने के लिए सीएम हेमंत सोरेन खुद दिल्ली गए हुए हैं. इसके अलावा इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, लालू प्रसाद यादव सहित इंडिया गठबंधन के कई नेताओं को आमंत्रित किया गया है.

इस शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री खासकर तेलंगाना, तमिलनाडु, पंजाब, मेघालय के मुख्यमंत्री को भी आमंत्रित किया गया है. साथ ही कई केंद्रीय मंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है.

ये भी पढ़ें-

हेमंत सोरेन को एमपी-एमएलए कोर्ट से झटका, ईडी के समन की अवहेलना मामले में व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट की याचिका खारिज

हेमंत की नई सरकार में शामिल होने के सवाल पर सीपीआई माले के राज्य सचिव मनोज भक्त ने दिया बयान, कही ये बात

हेमंत कैबिनेट का फॉमूला तय करने के लिए होगी बैठक, शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे कई बड़े नेताः केशव महतो कमलेश

रांचीः हेमंत सोरेन चौथी बार झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में 28 नवंबर को पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. विधानसभा चुनाव में बहुमत मिलने के बाद इंडिया गठबंधन की ओर से हेमंत सोरेन को नेता चुना गया है. ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में होनेवाले शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है. जानकारी के मुताबिक 28 नवंबर की शाम 4:00 बजे हेमंत सोरेन को पद और गोपनीयता की शपथ राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के द्वारा दिलाई जाएगी.

हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनने जा रही इस नई सरकार में कांग्रेस और राजद कोटे से भी मंत्री बनाए जाएंगे. हालांकि इसको लेकर फार्मूला क्या होगा यह बुधवार शाम तक तय होगा. जानकारी के मुताबिक बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर इंडिया गठबंधन की बैठक होगी, जिसमें अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी पर जानकारी देते जेएमएम के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे. (वीडियो-ईटीवी भारत)

कई बड़े नेता होंगे समारोह में शामिल

इस शपथ ग्रहण समारोह को भव्य और ऐतिहासिक बनाने की तैयारी इंडिया गठबंधन के द्वारा की जा रही है. चुनाव परिणाम से उत्साहित जेएमएम, कांग्रेस और राजद के नेता इस शपथ ग्रहण के जरिए देश के अन्य राज्यों तक इंडिया गठबंधन की जीत का मैसेज देने में जुटे हैं. शायद यही वजह है कि राहुल गांधी से लेकर ममता बनर्जी तक शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की स्वीकृति दे दी है.

इस संबंध में जेएमएम के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे कहते हैं कि अब तक देशभर के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री सहित इंडिया गठबंधन के 20 बड़े नेताओं के द्वारा शपथ ग्रहण समारोह में आने की स्वीकृति दी गई है. उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, तेजस्वी यादव सहित कई ऐसे नाम हैं जो समारोह में उपस्थित रहेंगे.

पीएम से लेकर कई केंद्रीय मंत्रियों को आमंत्रण

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करने के लिए सीएम हेमंत सोरेन खुद दिल्ली गए हुए हैं. इसके अलावा इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, लालू प्रसाद यादव सहित इंडिया गठबंधन के कई नेताओं को आमंत्रित किया गया है.

इस शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री खासकर तेलंगाना, तमिलनाडु, पंजाब, मेघालय के मुख्यमंत्री को भी आमंत्रित किया गया है. साथ ही कई केंद्रीय मंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है.

ये भी पढ़ें-

हेमंत सोरेन को एमपी-एमएलए कोर्ट से झटका, ईडी के समन की अवहेलना मामले में व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट की याचिका खारिज

हेमंत की नई सरकार में शामिल होने के सवाल पर सीपीआई माले के राज्य सचिव मनोज भक्त ने दिया बयान, कही ये बात

हेमंत कैबिनेट का फॉमूला तय करने के लिए होगी बैठक, शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे कई बड़े नेताः केशव महतो कमलेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.