ETV Bharat / state

कौन है माओवादी मनोहर गंझू? जो बनना चाहता है रेड कॉरिडोर का सबसे ताकतवर कमांडर - MANOHAR GANJHU

पलामू में माओवादियों के रेड कॉरिडोर पर जोनल कमांडर मनोहर गंझू की नजर है. वह इलाके का सबसे ताकतवर कमांडर बनना चाहता है.

Manohar Ganjhu
कॉन्सेप्ट इमेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 5, 2025, 3:03 PM IST

पलामू: जिले के प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का जोनल कमांडर मनोहर गंझू खुद को मजबूत बनाना चाहता है. मनोहर गंझू लातेहार के बालूमाथ का रहने वाला है और झारखंड सरकार ने उस पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है.

पुलिस के मुताबिक, माओवादी इस समय कैडर और कमांडर की समस्या से जूझ रहे हैं. बिहार के छकरबंधा और बूढ़ापहाड़ के बीच माओवादियों के रेड कॉरिडोर में कोई बड़ा कमांडर नहीं बचा है. मनोहर इस कॉरिडोर में अपनी ताकत बढ़ाकर सबसे बड़ा कमांडर बनना चाहता है.

यह कॉरिडोर माओवादियों के बिहार झारखंड उत्तर छत्तीसगढ़ कमेटी का हिस्सा है जबकि यह कोयलशंकर जोन और सेंट्रल जोन को जोड़ता है. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को सूचना मिली है कि मनोहर खुद को मजबूत करना चाहता है. माओवादियों के पास कोई बड़ा चेहरा नहीं बचा है. मनोहर माओवादियों का बड़ा चेहरा बनना चाहता है. इस रेड कॉरिडोर पर कभी 50 से ज्यादा बड़े कमांडर हुआ करते थे लेकिन आज आधा दर्जन भी नहीं बचे हैं. हाल ही में छोटू खरवार की हत्या के बाद मनोहर बड़ा चेहरा बन गया है.

पलामू रेंज के डीआईजी आईएस रमेश ने बताया कि पुलिस लगातार सभी माओवादियों से सरेंडर करने की अपील कर रही है, अगर वे सरेंडर नहीं करते हैं तो नक्सलियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. मनोहर गंझू हो, मृत्युंजय भुइयां हो या नितेश यादव, सभी के बारे में पुलिस को जानकारी मिल गई है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

नक्सली कमांडर की नजर करोड़ों की लेवी पर

बिहार के गया, पलामू, चतरा, लातेहार, गढ़वा का इलाका माओवादियों के इस कॉरिडोर में आता है. पहले इस इलाके से माओवादियों को करोड़ों रुपए मिलते थे. सुरक्षा बलों के इस कॉरिडोर पर कब्जे के बाद माओवादियों को लेवी मिलनी बंद हो गई है. मनोहर की नजर इसी लेवी पर है.

यह भी पढ़ें:

झारखंड से सटे बिहार और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाकों में कम होते जा रहे माओवादी कमांडर, सुरक्षाबलों की नीति में आया बदलाव

झारखंड-बिहार में वजूद बचाने की लड़ाई लड़ रहा माओवादियों का पीएलजीए, बड़े कमांडर्स ने छोड़ा इलाका!

पैसे के लेनदेन में हुई थी माओवादी छोटू खरवार की हत्या, हत्याकांड में शामिल नक्सली समेत चार आरोपी गिरफ्तार

पलामू: जिले के प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का जोनल कमांडर मनोहर गंझू खुद को मजबूत बनाना चाहता है. मनोहर गंझू लातेहार के बालूमाथ का रहने वाला है और झारखंड सरकार ने उस पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है.

पुलिस के मुताबिक, माओवादी इस समय कैडर और कमांडर की समस्या से जूझ रहे हैं. बिहार के छकरबंधा और बूढ़ापहाड़ के बीच माओवादियों के रेड कॉरिडोर में कोई बड़ा कमांडर नहीं बचा है. मनोहर इस कॉरिडोर में अपनी ताकत बढ़ाकर सबसे बड़ा कमांडर बनना चाहता है.

यह कॉरिडोर माओवादियों के बिहार झारखंड उत्तर छत्तीसगढ़ कमेटी का हिस्सा है जबकि यह कोयलशंकर जोन और सेंट्रल जोन को जोड़ता है. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को सूचना मिली है कि मनोहर खुद को मजबूत करना चाहता है. माओवादियों के पास कोई बड़ा चेहरा नहीं बचा है. मनोहर माओवादियों का बड़ा चेहरा बनना चाहता है. इस रेड कॉरिडोर पर कभी 50 से ज्यादा बड़े कमांडर हुआ करते थे लेकिन आज आधा दर्जन भी नहीं बचे हैं. हाल ही में छोटू खरवार की हत्या के बाद मनोहर बड़ा चेहरा बन गया है.

पलामू रेंज के डीआईजी आईएस रमेश ने बताया कि पुलिस लगातार सभी माओवादियों से सरेंडर करने की अपील कर रही है, अगर वे सरेंडर नहीं करते हैं तो नक्सलियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. मनोहर गंझू हो, मृत्युंजय भुइयां हो या नितेश यादव, सभी के बारे में पुलिस को जानकारी मिल गई है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

नक्सली कमांडर की नजर करोड़ों की लेवी पर

बिहार के गया, पलामू, चतरा, लातेहार, गढ़वा का इलाका माओवादियों के इस कॉरिडोर में आता है. पहले इस इलाके से माओवादियों को करोड़ों रुपए मिलते थे. सुरक्षा बलों के इस कॉरिडोर पर कब्जे के बाद माओवादियों को लेवी मिलनी बंद हो गई है. मनोहर की नजर इसी लेवी पर है.

यह भी पढ़ें:

झारखंड से सटे बिहार और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाकों में कम होते जा रहे माओवादी कमांडर, सुरक्षाबलों की नीति में आया बदलाव

झारखंड-बिहार में वजूद बचाने की लड़ाई लड़ रहा माओवादियों का पीएलजीए, बड़े कमांडर्स ने छोड़ा इलाका!

पैसे के लेनदेन में हुई थी माओवादी छोटू खरवार की हत्या, हत्याकांड में शामिल नक्सली समेत चार आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.