हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

शिमला के बनूटी में JCB मशीन मलबे में दबी, ड्राइवर और कंडक्टर की मौके पर ही मौत

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 15, 2024, 7:40 PM IST

जिला शिमला के बनूटी में कंस्ट्रक्शन के काम के दौरान एक JCB मशीन मलबे में दब गई. हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

shimla banuti jcb machine accident
सांकेतिक तस्वीर.

शिमला: जिला शिमला में बनूटी में शुक्रवार दोपहर बाद एक बड़ा हादसा सामने आया है. यहां पर कंस्ट्रक्शन के काम के दौरान खुदाई कर रही जेसीबी मलबे में दब गई, जिससे इसमें सवार ड्राइवर और कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार बनूटी में एक भवन के कंस्ट्रक्शन का काम चला हुआ है. यहां पर एक जेसीबी खुदाई का काम कर रही थी, अचानक ऊपर से एक साथ मलबा और पत्थर आने के चलते जेसीबी दब गई. आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचित किया.

जब तक मलबे से निकाला गया, तब तक हो चुकी थी मौत

पुलिस के जवानों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. मलबे में दबे दोनों लोगों को निकाला गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. मृतकों की पहचान अनिल कुमार 23 और जीवन 22 साल निवासी नेपाल के रूप में हुई है. अनिल कुमार बतौर चालक जेसीबी में काम करता था, जबकि जीवन कंडक्टर के तौर पर काम कर रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और मृतकों के परिवारों को सूचित कर लिया गया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी ले जाया गया है.

आईजीएमसी में सीएमओ डॉ. महेश ने बताया कि आज शाम को उनके पास दो युवक को 108 एंबुलेंस लेकर आई थी. जिनकी जांच की गई तो वह ब्रॉड डेड थे. शव को शव ग्रह में रख लिया है और कल सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-अगर आप भी बच्चों को खिलाते हैं कॉटन कैंडी तो हो जाएं सावधान, रंग देने वाली चीज में छिपा है ये जहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details