पटना : शनिवार को पटना में बापू सभागार से जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव में 75 अति पिछड़ा को चुनाव मैदान में उतारेंगे. उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियां अति पिछड़ा की हितैशी बनती हैं लेकिन क्या वह बिहार विधानसभा में 75 अति पिछड़ा लोगों को टिकट देने का काम करेंगे?
प्रशांत किशोर का ऐलान : बता दें कि बापू सभागार में प्रशांत किशोर जननायक कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर पुष्प अर्पित करके ये ऐलान किया. प्रशांत किशोर ने इस मौके पर एक और घोषणा करते हुए कहा कि अति पिछड़ा समाज के बच्चे शिक्षा से थोड़ी दूर हैं, इसलिए इस मंच के माध्यम से हम घोषणा करते हैं कि हर साल सभी जिलों से बच्चों में कंपटीशन कराकर 500 बच्चों को अपनी तरफ से उनको उच्च शिक्षा दिलवाने का काम करेंगे. जिसका खर्चा जन सुराज उठाएगा.
लालू-नीतीश और कांग्रेस पर बरसे पीके : प्रशांत किशोर ने मंच के माध्यम से कांग्रेस, लालू और नीतीश कुमार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस-लालू और उसके बाद नीतीश कुमार बिहार को पीछे धकेलने का काम किया है. अति पिछड़ा के लोग भी कभी कांग्रेस, कभी लालू और अभी नीतीश का झोला ढोने का काम कर रहे हैं.
''बिहार विकास से अभी भी कोसों दूर है. वास्तव में हम पूरा जिला भ्रमण कर रहे हैं हर जगह पर एक ही स्थित है कि लोग मुख्य धारा से अलग हैं. लोग विकास की राह देख रहे हैं, लेकिन विकास नेताओं के घरों पर हो रहा है.''- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज
'बिहार को सुधारने का काम करूंगा' : प्रशांत किशोर ने कहा कि मेरा पदयात्रा का एक ही मकसद है कि बिहार का विकास कैसे हो? बिहार के लोगों को अपने हक और शिक्षित होने के लिए यह पदयात्रा है. ये पदयात्रा मुझे 2 साल या 5 साल करना पड़ेगा मैं करता रहूंगा. प्रशांत किशोर ने कहा कि राजनीतिक पार्टी के नेताओं के पीछे आप जिंदाबाद करते रहते हैं, लेकिन आप मेरे साथ भी जिंदाबाद कर रहे हैं. आपको लग रहा है कि हम आपकी पीढ़ी आपकी जिंदगी को सुधारने संवारने का काम करूंगा.
''ऐसा नहीं है, मैं रहनुमा नहीं हूं. जन सुराज एक प्लेटफार्म है सुधारना आपको है. आप अपने बच्चों को शिक्षित बनाएं. बिहार खुद सुधर जाएगा. मैं आप लोगों के पीछे चलने के लिए तैयार हूं. आप लोग किसी नेता के पीछे नहीं चलिए बल्कि आगे चलिए और मेरा सुझाव यही है कि आप मेरे आगे चलें मैं आपके पीछे चलूंगा बिहार को सुधारने का काम करूंगा.''- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज
इसे भी पढ़ेंः दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पोस्टर से ललन सिंह को गायब करने के सवाल पर साधी चुप्पी