बेंगलुरु: बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) के एक तेज रफ्तार ट्रक ने शनिवार को दो सगी बहनों को कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी देते बताया कि घटना थानिसांद्रा मुख्य मार्ग पर सरायपाल्या के पास हुई.
मृतक महिलाओं में निगार सुल्ताना (32) और निगार इरफान (30) शामिल हैं. हादसे के बाद हेनूर यातायात पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और जांच की.
बताया जाता है कि दोनों महिलाएं गोविंदपुर से थानिसांद्रा जा रही थीं. इसी दौरान आगे चल रही एक कार का चालक ने अचानक सड़क पर गाड़ी रोक दी. इससे दोपहिया वाहन सवार (मृत महिला) चौंक गई और उसने अपनी स्कूटी को दाईं ओर मोड़ दिया. उसी समय, पीछे से आ रहे बीबीएमपी के कूड़ा ढोने वाले ट्रक स्कूटी को टक्कर मार दी. इसके बाद लॉरी चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और जमीन पर गिरी बहनों को कुचल दिया. पुलिस ने बताया कि इसके परिणामस्वरूप, दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
इस संबंध में मृतक निगार इरफान के पति इमरान सैयद ने कहा कि हमारे चार बच्चे हैं. इनमें तीन बेटियां और एक बेटा है. उन्होंने बताया घर लौटने के दौरान यह हादसा हुआ. उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रक ड्राइवर शराब के नशे में वाहन चला रहा था. फिलहाल पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए अंबेडकर अस्पताल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें- पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 6 लोगों की दर्दनाक मौत, कई लापता