बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के अभिषेक को Google ने दिया 2 करोड़ का पैकेज, 2 साल पहले अमेजन से मिला 1.08 करोड़ - Success Story - SUCCESS STORY

Jamui Abhishek Kumar:हर सॉफ्टवेयर इंजीनियर का यह सपना होता है कि वह गूगल के लिए काम कर सके. सपने के पीछे हर इंजीनियर अपनी मेहनत करता है. बिहार के अभिषेक को गुगल ने 2 करोड़ रुपए के पैकेज पर नौकरी ऑफर किया है. अभिषेक एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और इससे पहले अमेजॉन में काम कर चुका है. पढ़ें पूरी खबर

जमुई के अभिषेक का पैशन कोडिंग
जमुई के अभिषेक का पैशन कोडिंग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 16, 2024, 8:08 PM IST

जमुई के सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभिषेक कुमार (ETV Bharat)

जमुई: बिहार के जमुई जिले के झाझा निवासी अभिषेक कुमार ने एनआईटी पटना से बीटेक करने के बाद अमेजन में नौकरी की और अब लंदन में गूगलके लिए काम करेंगे. उन्हें गूगल ने 2 करोड़ रुपये सालाना पैकेज पर हायर किया है. वह अब गूगल के लंदन स्थित आफिस में अपनी सेवाएं देंगे. अभिषेक कुमार जमुई जिले के झाझा प्रखंड क्षेत्र के जामूखरैया के रहने वाले हैं. वर्तमान में अभिषेक अपने पूरे परिवार के साथ झाझा में रहते हैं. इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है.

Google ने दिया दो करोड़ का पैकेज (ETV Bharat)

अमेजन से मिला था 1.08 करोड़ :अभिषेक का चयन गूगल में होने से पहले वर्ष 2022 में भी अभिषेक को अमेजॉन की तरफ से बेहतर पैकेज मिला था. अभिषेक को बर्लिन में अमेजॉन ने एक करोड़ 30 लाख रुपए सालाना के पैकेज पर नौकरी दी थी, जहां उन्होंने मार्च 2023 तक काम किया. इसके बाद उन्होंने वह नौकरी छोड़ दी. फिर वह मैक्सिकन बेस कंपनी में काम करने लगे और वहां उन्होंने अपनी तैयारी जारी रखी. आखिरकार उनका चयन गूगल के लिए किया गया है.

अभिषेक से जानिए, कैसे मिली कामयाबी :अभिषेक कुमार ने कहा कि हर सॉफ्टवेयर इंजीनियर का यह सपना होता है कि वह गूगल के लिए काम कर सके. सपने के पीछे हर इंजीनियर अपनी मेहनत करता है. उन्होंने अपनी मेहनत जारी रखी और गूगल में नौकरी के लिए आवेदन किया. गूगल में नौकरी के लिए अभिषेक को पांच चरणों में इंटरव्यू देना पड़ा. सभी इंटरव्यू में सफल होने के बाद, उन्हें गूगल से 2 करोड़ रुपये के पैकेज पर नौकरी का ऑफर मिला.

कोडिंग का मास्टर है जमुई का अभिषेक (ETV Bharat)

"माता-पिता ने हमेशा साथ दिया है. मैं सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया हूं. बचपन में ही पढ़ाई के दौरान सॉफ्टवेयर इंजीनियर और लंदन के बारे में सुना था. सपना था लक्ष्य बनाया और कड़ी मेहनत कर आज मुकाम हासिल कर लिया. 20 सितंबर को लंदन जाऊंगा."- अभिषेक कुमार, सॉफ्टवेयर इंजीनियर

24 की उम्र में गूगल से 2 करोड़ का पैकेज :अभिषेक अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया है.अभिषेक कुमार जमुई जिले के झाझा प्रखंड क्षेत्र के जामूखरैया के लालदेवडीह टोला के रहने वाले हैं. वर्तमान में अभिषेक अपने पूरे परिवार के साथ झाझा में रहते हैं. अभिषेक के पिता इंद्रदेव यादव जमुई सिविल कोर्ट में वकील हैं, जबकि उनकी मां मंजू देवी के गृहिणी हैं. अभिषेक का एक बड़ा भाई भी है जो दिल्ली में रहकर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा है.

अभिषेक कुमार कुमार अपने माता-पिता के साथ (ETV Bharat)

"अपने बेटे पर बहुत गर्व है. हमेशा अपने बेटे को मेहनत और लगन से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है. उन्हें गर्व है कि उनका बेटा अब गूगल जैसी बड़ी कंपनी में काम करेगा."- मंजू देवी, मां

अभिषेक ने यहां से की पढ़ाई : अभिषेक ने जमुई जिले के झाझा हाई स्कूल से 10वीं की पढ़ाई की. इसके बाद पटना से इंटरमीडिएट और फिर एनआईटी पटना से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया था. साल 2022 में अमेजन में नौकरी लगी. जर्मनी के बर्लिन शहर में काम किया. इसके बाद गूगल के लिए अगला पड़ाव लंदन जाएंगे.

ये भी पढ़ें : बिहार की बेटी को गूगल ने दिया 60 लाख का पैकेज, जानिए कौन हैं अलंकृता साक्षी? - Alankrita Sakshi

ये भी पढ़ें : 35 की उम्र में 30 देशों का भ्रमण, इंजीनियर की नौकरी में मजा नहीं आया तो खुद बन गए BOSS, सालाना 2 करोड़ टर्नओवर - Success Story

ये भी पढ़ें : इसे कहते हैं कामयाबी... 15 हजार की नौकरी छोड़ी, अब कर रहे हैं 10 करोड़ का टर्नओवर - Success Story

ये भी पढ़ें : लाखों का पैकेज छोड़कर शुरू किया अपना कारोबार, आज 52 बूटी शिल्प कला की बन चुकी हैं पहचान - Bawan Buti handicraft

ABOUT THE AUTHOR

...view details