राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 282 किलोग्राम डोडा पोस्त व 380 किलोग्राम मिश्रण बरामद - police recovered doda post

जैसलमेर पुलिस को मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है.पुलिस ने एनसीबी के इनपुट के आधार पर तस्करों का पीछा कर एक खेत से बड़ी मात्रा में डोडा पोस्त और चूरा बरामद किया है.

Jaisalmer Police Big Action
तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई (ETV Bharat Jaisalmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 18, 2024, 3:09 PM IST

Updated : May 18, 2024, 10:44 PM IST

पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी (ETV Bharat Jaisalmer)

जैसलमेर.पुलिस ने शनिवार को अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने बाड़मेर व जैसलमेर सीमा पर एक खेत से अवैध मादक पदार्थ 282 किलोग्राम डोडा पोस्त व 380 किलोग्राम मिश्रण बरामद किया है. बरामद मादक पदार्थ की कीमत 42 लाख रुपए बताई जा रही है.

जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर सुधीर चौधरी ने बताया कि एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) के इनपुट के आधार पर यह कार्रवाई की गई. इसमें जिला पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ 282 किलोग्राम डोडा पोस्त व 380 किलोग्राम मिश्रण बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि पिछले 24 घंटे से पुलिस की नाकेबंदी चल रही थी. इस दौरान एनसीबी से इनपुट आया कि एक वाहन मादक पदार्थ खाली करके आया है. पुलिस ने संदिग्ध गाड़ी का पीछा किया और उसके आधार पर उस गांव की लोकेशन पता कि जहां से वह आई थी. इस वह डोडा चूरा खाली करके आई थी. इस इनपुट के आधार पर पुलिस ने उस लोकेशन पर टीम भेजी गई.

पढ़ें: रद्दी की आड़ में हो रही थी तस्करी, ट्रक से 50 लाख का डोडा चूरा जब्त

सांकड़ा थाने के प्रभारी महादेव गोदारा डीसीआरबी शाखा के सहयोग से बाड़मेर के पुलिस थाना शिव के क्षेत्र में गांव पाबूसर में पहुंचे. वहां एक खेत में बने कमरे की तलाशी ली गई. उस कमरे से यह अवैध मादक पदार्थ बरामद किया गया. इसकी बाजार कीमत 42 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी है.

Last Updated : May 18, 2024, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details