सराज: पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सीएम सुखविंदर सिंह और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. जयराम ने कहा कि अपने आला नेताओं से लेकर छोटे नेताओं के भाषण और कांग्रेस का गारंटी पत्र पढ़कर मुख्यमंत्री यह जान गए होंगे कि उन्होंने एक भी गारंटी पूरी नहीं की है. अब उन्हें अपनी कथनी और करनी का अंतर समझ में आ जाना चाहिए. उन्हें यह भी समझ में आ जाना चाहिए कि झूठ बोलकर खुद को तसल्ली दी जा सकती है पूरे प्रदेश को नहीं.
सराज दौरे पर पहुंचे जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा. जयराम ठाकुर ने कहा, "अब लोग स्वयं जागरूक हैं और उन्हें पता है कि सरकार ने चौक चौराहों पर चिल्ला-चिल्ला कर क्या क्या घोषणाएं की थी और आज क्या काम किए जा रहे हैं. सीएम सुक्खू को अपने नेताओं के एक-एक शब्दों को भी याद करना चाहिए कि उन्होंने महिला सम्मान निधि के बारे में क्या कहा था".
जयराम ठाकुर ने कहा, "सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को अपनी पार्टी के रणनीतिकारों के बयानों को फिर से सुनना चाहिए. जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘हमने सारी व्यवस्था पहले से ही करके यह घोषणाएं की हैं, हवा में कांग्रेस पार्टी कोई बात नहीं करती है’. यह सब सुनना चाहिए और उन नेताओं से पूछना चाहिए कि उनकी सारी तैयारियां कहाँ गई है. अगर मुख्यमंत्री महोदय को उनके भाषण न मिल रहे हो तो हमें बताएं, हम उपलब्ध करा देंगे. विधानसभा में उन्हें हम याद दिला चुके हैं. सदन के अंदर सारे कागज अध्यक्ष महोदय के माध्यम से उन्हें भी दिखाए जा चुके हैं".